November 27, 2025
GohanaHaryana

नो ड्यूज के बाद ही एसएलसी जारी करेंगे प्राइवेट स्कूल

अराजकीय स्कूल संगठन से जुडे स्कूल पूरी फीस मिलने पर बस किराया करेंगे माफ
-नो ड्यूज के बाद ही एसएलसी जारी करेंगे निजी स्कूल

हरियाणा उत्सव, गोहाना

गांव बुटाना स्थित गीता स्कूल में अराजकीय स्कूल संगठन के सदस्यों ने बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने की। बैठक में लॉकडाउन के दौरान स्कूल संचालकों के सामने आई मंदी पर चर्चा की और स्कूल हित में विभिन्न प्रस्ताव पास किए।

शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से स्कूल संचालकों को कोई राहत नही मिली है। अभिभावक भी समय पर फीस जमा नही करवा रहे हैं। अभिभावकों से फीस जमा करवाने की अपील की। जो अभिभावक पूरी फीस जमा करवा देगा उस बच्चे का बस किराया भी माफ करने का प्रस्ताव किया। नो ड्यूज के बाद ही एसएलसी जारी किया जाएगा। सरकार स्कूल शुरू करने से पहले स्कूलों को सेनिटाईज करना, बच्चे, स्टाफ और अभिभावकों का कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य करे। सरकार को लोकडाउन के दौरान बसों का टैक्स व बीमा माफ करना और स्कूलों के लिए आर्थिक पैकज जारी करना चाहिए। बैठक में ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने और नई शिक्षा नीति पर चर्चा हुई। इस मौके पर कथूरा खंड से शमसेर सिंह, रमेश चंद्र, जोगेंद्र नरवाल सुरेश, जसबीर यादव, दलबीर सिंह, मुंडलाना खंड से सुल्तान सिंह, जयभगवान शर्मा, ओमप्रकाश, जगबीर सांगवान जगदीश, सतबीर ,विकास आदि मौजूद रहे।

Related posts

अभिनेता अक्षय कुमार ने एक गाने में इस झूले का इस्तेमाल किया

Haryana Utsav

किसने कहा बरोदा हलका में हमारी पार्टी भारी जीत दर्ज करेगी

Haryana Utsav

नई शिक्षा की नीति में क्या बदलाव किए

Haryana Utsav
error: Content is protected !!