Gohana

-न्यू बीडीएस कोचिंग सेंटर में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

फोटो-- विजेता छात्रों को सम्मानित करते हुए संस्थान के प्रबंधक भोपाल सिंह व संजीव वशिष्ठ।


दुष्यंत, यशवीर और आंशिक चहल ने जीती प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता
हउ, गोहाना:

रोहतक रोड स्थित चोपड़ा कालोनी के न्यू बीडीएस कोचिंग सेंटर में पाठ्पुस्तकों से प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कक्षा तीन से आठ के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संयोजन संस्थान के प्रबंधक भोपाल सिंह का रहा। अध्यक्षता सह प्रबंधक संजीव वशिष्ठ ने की।
भोपाल सिंह ने बताया कि 25 मई को सेंटर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमें करीब 247 छात्रों ने भाग लिया। दो जून बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का परीणाम घोषित किया है। जिसमें कक्षा आठ से दुष्यंत, आदित्य, कक्षा सात से यशवीर, आंशिक चहल, कक्षा छह से देव शर्मा, कक्षा छह बी से पीयूष, कक्षा पांच से उत्कर्ष सोलंकी, कक्षा पांच बी से मंशु, कक्षा चार से हर्ष व कक्षा तीन से धैर्य ने पहला स्थान प्राप्त किया। हमारे संस्थान से पढ़े बच्चे सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, राई स्पोट्र्स स्कूल, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून, गुरुकुल कुरुक्षेत्र आदि में चयन हुए हैं। इन संस्थानों से पढ़ाई पूरी करने के बाद देश का नाम रोशन कर रहे हैं। संजीव वशिष्ठ ने सभी विजेता छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

जननायक जनता पार्टी ने किया गोहाना हलके की कार्यकारिणी का गठन

Haryana Utsav

गोहाना – बरोदा हलकों में जातिगत जनगणना कराएगा हीरोज संगठन

Haryana Utsav

NMO बुजुर्गों को लगाएगी निश्शुल्क जबड़े और चश्मे

Haryana Utsav
error: Content is protected !!