Sonipat

सोनीपत सिविल अस्पताल में एक दिन में किए गए 26 प्रसव

Civil Hospital Sonipat

हरियाणा उत्सव, सोनीपत (भंवर लाल)

सिविल सर्जन डॉ0 जयकिशोर ने बताया कि सिविल अस्पताल सोनीपत में डॉक्टरों की टीम द्वारा 17 जुलाई को 25 घण्टे के अंदर 26 प्रसव सफलतापूर्वक करवाए गए जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह उपलब्धि अस्पताल की चिकित्सा टीम की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने बताया कि 26 प्रसव में 09 प्रसव सिजेरियन और 18 सामान्य प्रसव थे।
सीएमओ ने बताया कि डॉक्टरों की इस टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रिचा महलान, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. विकास अरोड़ा, डॉ. अनुराधा जैन, डॉ. इबका, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक नरवाल, नर्सिंग स्टाफ से सुमन दहिया, प्रवीण, संतोष, सुमन रानी, मीना, रितु, सविता और अन्नू मौजूद थी। जो सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं और पेशेवर डॉक्टरों की टीम की बदौलत ही यह संभव हो पाया है कि गर्भवती महिलाओं के रेफर होने संबंधी मामले भी कम हो गए हैं।
इस दौरान लैबर रूम इंचार्ज डॉ. रिचा ने बताया कि सभी महिलाएं और नवजात स्वस्थ हैं और उन्हें सिविल अस्पताल की टीम द्वारा बेहतर उपचार मुहैया कराया जा रहा है। मातृ स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र ने बताया कि 2023-2024 में सिविल अस्पताल सोनीपत में कुल 4384 प्रसव हुए और 689 मामलों में सिजेरियन की जरूरत पड़ी।
सिविल सर्जन सोनीपत ने घोषणा की कि वे चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाने का काम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सोनीपत अपने मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा।

Related posts

भगवान वाल्मीकि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे राज्यमंत्री बिसंबर वाल्मीकि

Haryana Utsav

पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना अपनाकर उठाएं लाभ-उपायुक्त सिवाच

Haryana Utsav

बाबा मनशाह का संदेश: शिक्षा से खुलेंगे आपकी तरक्की के रास्ते

Haryana Utsav
error: Content is protected !!