GohanaHaryanaSonipat

बरोदा उपचुनाव- गठबंधन का प्रत्याशी भाजपा के निशान पर लडेगा चुनाव

CM Manohar Lal

बरोदा उपचुनाव- गठबंधन का प्रत्याशी भाजपा के निशान पर लडेगा चुनाव

-सीएम ने बरोदा उपचुनाव को जीतने का दिया मंत्र

हरियाणा उत्सव, गोहाना

सीएम मनोहर लाल ने गोहाना में बरोदा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सीएम ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव प्रचार व सभा के लिए 100 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो सकेंगे, इसके लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मंत्र दिया। सीएम ने कहा कि कमल के निशान पर भाजपा-जजपा गठबंधन का प्रत्याशी चुनाव लडेगा।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैं, हुड्डा को जवाब देना चाहता हूं कि हमने यहाँ विकास कार्य किए है और करेंगे। यहां की जनता को निष्क्रिय विधायक चाहिए या सक्रिय विधायक,उन्हें ही फैसला करना है। इस दौरान सीएम ने सभी ग्रामीण विधानसभाओं के विकास कार्य गिनवाए।एक घंटे से अधिक समय तक चली पूरी पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने बरोदा की पिच पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए पत्रकारों के हर सवाल का विस्तृत जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन को लेकर विपक्ष गलत भ्रांतियां फैला रहा है।गठबंधन पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा कि उन्होंने 10 साल तक केवल किलोई की याद आई,बरोदा की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि गोहाना-बरोदा में छह साल में सरकार ने साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये खर्च किए। कई अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी चार सौ से सात सौ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अटेली पर 600, लाडवा पर 515 और असंध विस क्षेत्र पर खर्च किए 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए। मनोहर लाल ने जानकारी दी है कि सोनीपत-गोहाना-जींद ग्रीन हाईवे का काम शुरू हो चुका है और कुंडली-अमृतसर हाईवे की एलांइमेंट जल्द शुरू होगी। इससे जम्मू जाने वालों का सफर चार घंटे कम होगा और आठ घंटे में पहुंच सकेंगे।फिलहाल मुख्यमंत्री ने गठबंधन के उम्मीदवार को लेकर भी कोई संकेत नहीं दिया।इस दौरान सीएम ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक, संजय भाटिया, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, जजपा नेता डा. केसी बांगड़, पदम दहिया, भूपेंद्र मलिक, भाजपा के जिला अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, भाजपा नेता योगेश्वर दत्त, तीर्थ राणा, रविंद्र जागलान, विशाल मलिक, अनूप कुंडू, उमेश शर्मा, भूपेंद्र मोर, भलेराम नरवाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

अभय चौटाला ने कहा- विधायकों और सांसदों को भी वापस बुलाने का कानून बनाए गठबंधन सरकार

Haryana Utsav

स्पोटस कर्मचारियों ने पुरानी खेल ग्रेडेशन नीति लागू करने की मांग

Haryana Utsav

दस माह का नही मिला वेतन, एक्सईएन कार्यालय के लगा रहे चक्कर

Haryana Utsav
error: Content is protected !!