GohanaHaryanaSonipat

बाबा मनशाह का संदेश: शिक्षा से खुलेंगे आपकी तरक्की के रास्ते

Baba Manshaha

बाबा मनशाह ने कहा: शिक्षा से खुलेंगे आपकी तरक्की के रास्ते

हरियाणा उत्सव/ गोहाना:
धरती पर गरीबी और पिछडापन होने का कारण अशिक्षित होना है। विकसित समाज का अहम कारण है कि उस समाज के लोग शिक्षित हैं। शिक्षा ही आपके तरक्की के द्वार खोल सकती है। अंधविश्वास को छोड़ कर शिक्षित बनों। यह संदेश धर्म गुरु बाबा मनशाह ने दिया। वह बरोदा रोड स्थित वाल्मीकि आश्रम में श्रद्धालुओं आशिर्वाद देने पहुंचे थे।

 

फोटो- श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए बाबा मनशाह।
फोटो- श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए बाबा मनशाह।

         बाबा मनशाह ने कहा कि भूखे रहकर भी अपने बच्चों को शिक्षा दिलानी चाहिए। शिक्षित व्यक्ति अपने परिवार की गरीबी को दूर कर सकता है। शिक्षा आपकी सोच को सकारात्मक बनाती है और नकारात्मक विचारों को दूर भगाती है। अंधविश्वास केवल आपको दुख और भ्रम में रखेगा। शिक्षा से सुख-सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। जिस युग में हम जी रहे हैं, उसमे आधुनिक तकनीकी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। जिससे सिखने या इस्तेमाल करने के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षित बच्चों का भविष्य उज्जवनल होता है। अपना व देश के विकास के लिए प्रत्येक बच्चे का शिक्षित होना बेहद जरुरी है। इस मौके पर बिट्टू आहुलाना, प्रवीन वैद्य, दीपक कुमार, संदीप, आरब सिंह आदि मौजूद रहे। 

Related posts

गोहाना के वार्ड-18 से राम सिंह ने पार्षद के लिए दाखिल किया नामांकन

Haryana Utsav

मीठी तै कर दे री माँ कोथली, आई ऐ माँ मेरी सामण की तीज

Haryana Utsav

पोस्टल बैलेट पेपर प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!