Gohana

मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित

-19 नवंबर को होगा मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत

 गोहाना: गुढा रोड स्थित बैकवर्ड भवन में अति पिछड़ा वर्ग एवं गैर रानीतिक संगठन द्वारा एससी व पिछड़ा समाज के लोगों की बैठक का आयोजन किया। संयुक्त रूप से अध्यक्षता रामदिया रत्तेवाल व  महा सिंह पटवा ने की। संगठन के महासचिव महावीर फौजी का संयोजन रहा। अति पिछड़ा वर्ग अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक महेंद्र पांचाल मुख्य रूप से पहुंचे।

महेंद्र पांचाल ने कहा कि एससी/एससटी व ओबीसी समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने निर्णय बहुत अच्छा है। 19 नवंबर, 2021 को समाज के मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 10वीं और 12 वीं कक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन केवल गोहाना हलके के एससी व ओबीसी छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही खेलों में जिला स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों को खेल विभाग से प्राप्त ग्रेडिंग प्रमाण पत्र देना होगा।

बैठक के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. रमेश कश्यप को  सम्मानित किया गया। समाज के लोगों ने उन्हें पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज की मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे और जातिगत जनगणना करनाने की मांग को भी उठाया जाएगा। इस मौके पर भिवानी से ओबीसी समाज के नेता राजेंद्र तंवर, सांपला से लाल चंद  व युवा नेता शिवकुमार रंगीला विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे। इस मौके पर कृष्ण सिंह भट्टी, विनोद सैनी, राम सिंह सैनी, कृष्ण सैनी, राम कुमार पटवा, शेर सिंह बेडवाल, पंकज विरोधिया, हवा सिंह वर्मा, सरोज, सत्यवती, जग महेंद्र सेन , सत्यनारायण पांचाल, विजेंद्र सैन, प्रवीण ,सुभाष भट्टी, देवेंद्र जांगड़ा ,जितेंद्र जांगड़ा ,पार्षद जगबीर पांचाल ,पार्षद जगदीश राय मदीना, राम भगत फौजी प्रजापति ,खेमचंद प्रजापति ,मुकेश बेडवाल सतवीर रंगा ,डॉक्टर सुनील प्रजापति , डॉक्टर सतबीर नरवाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन किसान

Haryana Utsav

सरकार के निकटतम लोगों की शह पर होते हैं पेपर लीक- दीपेंद्र हुड्डा

Haryana Utsav

नरेंद्र मोदी ने 12 करोड़ किसानों को 6000 रुपए सालाना PM किसान सम्मान निधि के रूप में दिए

Haryana Utsav
error: Content is protected !!