ChandigarhHaryana

कांग्रेस में मेरे साथ हर कदम पर धोखा हुआ: राजकुमार वाल्मीकि

कांग्रेस में मेरे साथ हर कदम पर धोखा हुआ: राजकुमार वाल्मीकि

हरियाणा उत्सव, चंडीगढ़/////  Source- jagran.com

पूर्व सीपीएस राजकुमार वाल्मीकि ने कहा कि मैं 35 साल से कांग्रेस की नीतियों के आधार पर काम कर रहा हूं, लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ है। जब अंबाला से चुनाव लड़ने के लिए सैलजा ने मना कर दिया तो 15 दिन के बाद मुझे टिकट दे दिया, जबकि यदि कांग्रेस को टिकट देनी थी तो मुझे समय से दी जानी चाहिए थी, ताकि मैं अपनी तैयारी करता।

उन्होंने कहा कि जीतने  के वक्त सैलजा और हारने के वक्त मुझे टिकट थमा दी जाती थी। 2009 में नीलोखेड़ी में मेरा विधानसभा टिकट काट दिया गया। 2019 में बंता राम वाल्मीकि को कांग्रेस ने टिकट दे दी। कांग्रेस सिर्फ वाल्मीकि समाज का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करती है। बरौदा में स्पष्ट हो जाएगा कि वाल्मीकि समाज इनेलो के साथ है। अभय चौटाला ऐसे नेता हैं, जो विधानसभा में अकेले ही पूरी सरकार पर भारी पड़ते हैं, जबकि बाकी विपक्ष अपने फायदे के हिसाब से शब्द बोलता है।

Source- jagran.com

Related posts

राजस्व विभाग वसूलेगा मुआवजा रजिस्ट्री की स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस

Haryana Utsav

एमएसएमई को 15 दिन में उद्योग शुरू करने की इजाजत दे रही है हरियाणा सरकार: डिप्टी सीएम

Haryana Utsav

पावर हाउस में ट्रांसफार्मर खराब, 5 दिन रोटेशन से मिलेगी बिजली सप्लाई

Haryana Utsav
error: Content is protected !!