Sonipat

किसान आंदोलन दौरान देहांत हुए किसान परिवारों को पांच लाख रूपये

Kisan

-किसान के घर पहुंच कर दी आर्थिक सहायता

हरियाणा उत्सव/ अनिल खत्री

सोनीपत: किसान आंदोलन में सिंघु बॉर्डर पर कुछ किसानों का देहांत हो गया था। जिनके परिवारों की आर्थिक सहायता हेतु माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने मृतक के परिवार को पांच लाख रूपये देने की घोषणा की थी।
राई विधायक व भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडोली ने मुख्यमंत्री हरियाणा की घोषणा अनुसार मृतक परिवारों को उनके घर जाकर 05 लाख रूपये की नगद राशि प्रदान की। विधायक ने गांव बैयापुर में मृतक राजेंद्र सरोहा पुत्र धारा सिंह की पत्नी इस्वंती को 05 लाख रूपये की नगद राशि ग्रामवासी प्रदीप, जयसिंह, करतार सिंह, प्रेम सिंह, विनय आर्य की मौजूदगी में प्रदान की।
इसी कड़ी में उन्होंने गांव महलाना में मृतक पवन पुत्र ईश्वर सिंह की पत्नी रचना को भी उनके घर पर पहुंच कर 05 लाख रूपये की नगद राशि ग्रामवासी शुभम, ईश्वर सिंह, दर्शन सिंह, प्रताप सिंह, महेंद्र की मौजूदगी में प्रदान की। वहीं विकास नगर, सोनीपत में मृतक राजबीर दहिया पुत्र सरदारा के पुत्र रामबीर, नीटू, रामपाल को 05 लाख रूपये की नगद राशि ग्रामवासी राजेंद्र, विजय मान, सुरजीत, नरेश सैनी की मौजूदगी में प्रदान की। मृतक परिवारों ने समस्त ग्रामवासियों सहित माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल का खुले दिल से आभार व्यक्त किया हैं और आदर सहित धन्यवाद किया। इस दौरान विधायक के साथ युवा जिलाध्यक्ष योगेश जटेड़ी, डॉक्टर रामकिशन सरोहा, सह मीडिया प्रभारी रविन्द्र मालिक मौजूद रहे।

Related posts

Sonipat: मेरठ-झज्जर रोड़ पर अवैध ढ़ाबे तोडफोड की कार्यवाही

Haryana Utsav

हेलमेट के चालान शहर से बाहर काटने की मांग

Haryana Utsav

– ACS ने मंडियों में बिना शेड्यूल लाई गई फसल की खरीद के दिए निर्देश 

Haryana Utsav
error: Content is protected !!