December 22, 2024
GohanaHaryana

गठबंधन का उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा-दिग्विजय

गठबंधन का उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा-दिग्विजय

हरियाणा उत्सव, गोहाना

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बरोदा के उपचुनाव में जजपा व भाजपा का सांझा उम्मीदवार मैदान में होगा। सांझा उम्मीदवार भारी मतों से जीत दर्ज करेगा। वह गांव महारा में जजपा के युवा नेता नलिन हुड्डा द्वारा दी गई सेनेटाइजर मशीन का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उसके बाद पत्रकारों से बातचीत की।
बरोदा में उम्मीदवार का फैसला गठबंधन के वरिष्ठ नेता करेंगे। उपचुनाव की जीत गठबंधन की जीत होगी। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा का चौधर का थोथा नारा भी खत्म हो जाएगा। गांव मोई में काग्रेस नेत्री निर्मला वर्मा ने जजपा की सदस्यता ग्रहण की। दिग्विजय ने रिवाड़ा, कटवाल व बिलबिलान में भी पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं का समाधान करने का आश्वान दिया। इस मौके पर जजपा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़, जिलाध्यक्ष पदम सिंह दाहिया, राजकुमार रिढाऊ, तेलूराम जोगी, भूपेंद्र मलिक, सुमित राणा, सुरेंद्र रूखी, कुलदीप मलिक, रमेश खटक, डा.ॅ राममेहर राठी, प्रदीप बड़वासनी, अशोक मोर, जुगतिराम राम, रामप्रसाद शर्मा, प्रकाश बरोदा, सुरेन्द्र माहरा, दीपक, बबला,मोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

हरियाणा में भाजपा विधायक को बम से उड़ाने की धमकी, यासीन मलिक का नाम आया सामने

Haryana Utsav

भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा

Haryana Utsav

किसानों ने अमित शाह का प्रस्ताव ठुकराया, बुराड़ी ग्राउंड जाने से भी इनकार, जानें बैठक में क्या हुआ फैसला

Haryana Utsav
error: Content is protected !!