November 22, 2024
Gohana

गांव आहुलाना में भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर लगाया भंडारा

फोटो-1- गांव आहुलाना में हवन में आहुति डालते हुए संतों के साथ ग्रामीण।

-विश्वकर्मा दिवस पर संतों के संग ग्रामीणों ने हवन में डाली आहुति

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत

गोहाना: गांव आहुलाना स्थित ग्राम सचिवालय में ग्रामीणों द्वारा भगवान विश्वकर्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की पूजा व हवन यज्ञ के साथ हुई। ग्रामीणों ने दो नाथ संतों के आशीर्वाद के साथ हवन में आहुति डाली। हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गाय।

पंजाब के पटियाला जिले के नया गांव स्थित ढेरे से संत ईतवार नाथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब भी भवन निर्माण का जिक्र होता है, सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा का नाम आता है। भगवान विश्वकर्मा सबके लिए पूजनीय हैं। राजस्थान के नौहर स्थित बाबा नौवमी नाथ की गद्दी से बाबा सतबीर नाथ भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति के अनुसार शुभ कार्य करने से पूर्व हवन का आयोजन किया जाता है। हवन करने से सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन होता है। धार्मिक व सामाजिक कार्यों में संतों का आगमन ही संतों का आशीर्वाद होता है। इस मौके पर जसबीर मलिक, सुरेश, रमेश, मुकेश, संजय, राकेश, संदीप कुमार, राजमल, बिंदा, सोनू, मनोज, बिजेंद्र कश्यप उर्फ रमलू, सतनारायण आदि मौजूद रहे।

Related posts

अंग्रेजों की केंद्र असेंबली में बम धमाके की वार्षिकी पर कार्यक्रम आयोजित

Haryana Utsav

हेलमेट के चालान शहर से बाहर काटने की मांग

Haryana Utsav

स्व. डा. सुनहरा मलिक की पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर

Haryana Utsav
error: Content is protected !!