Gohana

गोहाना का गेहूं दूसरे राज्यों के बीपीएल परिवारों का भरेगा पेट

फोटो- गोहाना रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में गेहूं के बैग लादते हुए श्रमिक।

गोहाना से दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा गेहूं

– गोहाना से 4 लाख गेहूं के बैग दूसरे राज्यों में भेजे

हरियाणा उत्सव, बीएस वाल्मीकन

गोहाना: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा गोहाना से गेहूं विभिन्न राज्यों में भेजा जा रहा है। एफसीआई ने मालगाड़ी को बुक किया है। मालगाड़ी के 42 डिब्बों में गेहूं लादा गया है। मालगाड़ी को गोहाना रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया जाएगा। एफसीआई ने एक तय समय सीमा में मालगाड़ी को लोड़ करना होता है।

फोटो- गोहाना रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में गेहूं  के बैग लादते हुए श्रमिक।

एफसीआई के अधिकारियों के अनुसार गोहाना क्षेत्र का गेहूं विभिन्न राज्यों में भेजा जाता है। पिछले 19 दिनों में करीब 08 मालगाडिय़ों में करीब 4 लाख 19011 हजार बैग (प्रति बैग 50 किलोग्राम गेहूं हैं) भेजे जा चुके हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर दूसरे राज्यों में गेहूं भेजा जाता है। हाल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीजीएमकेवाई) और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) योजना के तहत गेहूं भेजा जा रहा है। इस गेहूं को खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों को बांटा जाएगा। गोहाना का गेहूं दूसरे राज्यों के बरीब लोगों का पेट भरेगा। यह गोहाना क्षेत्र के किसानों के लिए गर्व की बात है।

गोहाना का गेहूं महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भेजा जा रहा है। आठ जून देर शाम को उत्तर प्रदेश के लिए 52500 गेहूं के बैग भेजे जाएंगे। एक मालगाड़ी में औसतन 42 डिब्बे होते हैं और एक डिब्बे की करीब 1250 से 1280 बैग लादने की क्षमता होती है। एफसीआई ने गोहाना में चार जगह गोदाम किराए पर ले रखे हैं। जबकि एफसीआई ने गोहाना-जुलाना रेलवे फाटक के पास एक गौदाम बना रखा है।

कब कहां भेजा गोहाना का गेहूं
गोहाना से विभिन्न राज्यों में करीब आठ मालगाडिय़ां भेजी जा चुकी हैं।
पहली मालगाड़ी 21 मई 2021 को बिहार भेजा गाया।
दूसरी मालगाड़ी 22 मई 2021 को पश्चिम बंगाल में भेजा गया।
तीसरी मालगाड़ी 24 मई 2021 को महाराष्ट्र में भेजा गया।
चौथी मालगाड़ी 26 मई 2021 को गुजरात भेजा गया।
पांचवीं मालगाडी 04 जून 2021 को उत्तर प्रदेश भेजा गया।
छठी मालगाडी 05 जून 2021 को महाराष्ट्र भेजा गया।
सातवीं मालगाड़ी 07 जून 2021 को बिहार भेजा गया।
आठवीं मालगाड़ी 08 जून 2021 को उत्तर प्रदेश भेजा गया है।

उमेश, डिपो प्रबंधक, एफसीआई, गोहाना।
उमेश, डिपो प्रबंधक, एफसीआई, गोहाना।

गेहूं कब कहां भेजना है यह तो केंद्र सरकार के निर्देश पर निर्भर करता है। उच्च अधिकारियों के निर्देश मिलने पर मालगाड़ी को गेहूं से लादा जाता है। 19 दिन में करीब आठ मालगाडिय़ों में करीब 419011 लाख गेहूं के बैग दूसरे राज्यों में भेजे जा चुके हैं। आठवीं मालगाड़ी को मंगलवार शाम को उत्तर प्रदेश के लिए मालगाड़ी को रवाना कर दिया जाएगा।
-उमेश, डिपो प्रबंधक, एफसीआई, गोहाना।

Related posts

दून स्कूल में योग प्रतियोगिता आयोजित

Haryana Utsav

पीटीआई शिक्षकों ने 63वें दिन सोनीपत छोड़ कर गोहाना सब्जी मंडी में दिया धरना।

Haryana Utsav

पिछडा वर्ग ए को पंचायतों में आरक्षण देने पर जताया आभार।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!