GohanaHaryana

गोहाना: तीन लंबे रूटों पर बस सेवा बंद, प्रतिदिन लाखों रुपये हो रहा नुकसान

तीन लंबे रूटों पर बस सेवा बंद, प्रतिदिन लाखों रुपये हो रहा नुकसान

हरियाणा उत्सव, गोहाना:
कोरोना संक्रमण के चलते तीन लंबे रूटों पर बस सेवा बंद हो गई है। कोटा, देहरादून व हरिद्वार की बस सेवा बंद कर दी गई हैं। यहां पर पहुंचने पर यात्रियों से कोरोना निगेटिव की रिर्पोट मांगी जाती थी। जिसके चलते 4-5 घंटे का समय खराब हो जाता था।

DI Balwan Singh Mor

ड्यूटी इंचार्ज बलवान सिंह मोर कोरोना संक्रमण बढऩे से सवारियां भी आधी ले जाने के निर्देश हैं। एसे में बस का खर्च भी पूरा नही होता है। एक बस में 52 सवारियां बैठ सकती हैं। बस में केवल 26 सवारियां ही बैठाने के निर्देश हैं। गंत्वय पर सवारियों का कोरोना संक्रमण की जांच होती है। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ होनी चाहिए। जबतक कोरोना की जांच नही हो जाती तबतक बसों को वहीं पर खडा रखना पडता था। जिसके कारण करीब 4-5 घंटे का समय अतिरिक्त खराब हो जाता है। इसलिए कोटा, देहरादून और हरिद्वार जाने वाली बसों को बंद कर दिया है।

Ashok Khokhar

-संक्रमण बढऩे से बस डिपों की आमदनी में कमी आई है।
प्रतिदिन करीब साढ़े पांच लाख रुपये की आमदनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण बढऩे से प्रतिदिन 3.75 लाख रुपये रह गई है। प्रतिदिन करीब पोने दो लाख रुपये की आमदनी में कमी आई है।
-अशोक खोखर, प्रधान, आल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ।

Related posts

पानीपत में भिड़े वकील और पुलिस, घटना  CCTV में कैद, जिम्मेदारों ने ही लिया हाथ में कानून

Haryana Utsav

 जिला बाल संरक्षण कार्यालय ने आम जनमानस से की पुस्तकें दान करने की अपील

Haryana Utsav

चंडीगढ़ पुलिस एएसआई 2023 परिक्षा का रिजल्ट आउट

Haryana Utsav
error: Content is protected !!