Nuh

जिंदगी की खुशियां फाउंउेशन ने किया पौधारोपण

फोटो- नीम का पौधा रोपते हुए फाउंडेशन के सदस्य व एसएचओ राधेश्याम।
मालुका के राजकीय स्कूल में लगाए पौधे

हरियाणा उत्सव, नूह/ हथीन

जिंदगी की खुशियां फाउंडेशन द्वारा नूह जिले के गांव मालुका में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया। अभियान की अध्यक्षता फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजूर अहमद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उटावड़ थाना के एसएचओ राधेश्याम और विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता अजहरुद्दीन पहुंचे।

एसएचाओ राधेश्याम ने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण को साफ और प्रदूषण मुक्त करते हैं। पीपल का पेड़ दिन-रात हमें आक्सीजन देता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाने चाहिए। पेड़ पौधों से हमें जीवन मिलता है।

अधिवक्ता अजहरुद्दीन ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हंै. पौधों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। इस लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे रोपने चाहिए।

फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजूर अहमद ने कहा कि नूह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया के मार्गदर्शन में फाउंडेशन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जो पौधे लगाए जाएं उनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। स्कूल में छायादार पौधे लगाए गए हैं। साहिल, मुबारिक, जेलदार, सद्दाम, डा. कासम आदि ने अभियान में सहयोग किया।

error: Content is protected !!