Uncategorized

जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा  दो दिवसीय भारत स्काउट एंड गाईड प्रशिक्षण

प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सोनीपत,
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा गुरूवार को दो दिवसीय भारत स्काउट एंड गाईड प्रशिक्षण तथा प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र छिक्कारा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ स्काउट एंड गाईड तथा एनसीसी में अवश्य भाग ले क्योंकि इससे उनमें अनुशासन की भावना पैदा होती है और वे अनुशासन और ईमानदारी के साथ पढ़ाई कर अपने जीवन में अवश्य कामयाब होते हैं।
प्रशिक्षण शिविर में जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुडडा ने बताया कि बच्चों के लिए इस तरह के शिविर बहुत प्रेरणादायक व जीव उपयोगी सिद्ध होते हैं जो इस बच्चों को जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करने में भी सहायक है। इस दौरान रैडक्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी संजय शर्मा ने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी देते हुए विस्तारपूर्वक समझाया व बताया कि हम किसी भी दूर्घटना स्थान पर मदद करके किसी की जान बचा सकते हैं।
इस मौके पर भारत स्काउट एंड गाईड प्रशिक्षण टीम से रमेश चन्द्र, अर्चना, नीरज व बाल-भवन के अधिकारी व सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

Gohana Vidhansabha ka Result

Haryana Utsav

गौ सेवा दल ने बेसहारा गायों को रिफ्लेक्टर बैल्ट बांधी

Haryana Utsav

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह थोड़ी देर में देंगे इस्तीफा, सूत्रों के हवाले से खबर

Haryana Utsav
error: Content is protected !!