ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी नियुक्त
हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत
सोनीपत : जिलाधीश ललित सिवाच ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वïन पर कृषि कानूनों के खिलाफ कुंडली / सिंधू बार्डर पर लगातार किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके कारण नेशनल हाईवे-44 कुंडली / सिंधू बार्डर बंद किया हुआ है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे के एक साईड को खुलवानेे लिए नेशनल हाईवे के नजदीकी गांवों के ग्रामीणों द्वारा गांव सेरसा में हेमंत नांदल की अध्यक्षता में एक महापंचायत का आयोजन करने की घोषणा की गई है।
जिलाधीश ने महापंचायत में शामिल व्यक्तियों व आंदोलनरत किसानों के मध्म टकराव होने व असामाजिक तत्वों द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को आहत करके किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) तथा 23(2) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस
अधिकारी नियुक्त किए है।
उन्होंने अपने आदेशों में थाना कुंडली क्षेत्र व कार्यालय एचएसआईआईडीसी कुंडली में बीडीपीओ राजेश टिवाना को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इनके साथ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विपिन कादियान की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार लघु सचिवालय सोनीपत में तहसीलदार सोनीपत मनोज अहलावत के साथ उप पुलिस अधिक्षक शहर सोनीपत डा० रविन्द्र कुमार, नाका ड्यूटी व नजदीक गांव सेरसा में बीडीपीओ मुरथल मनीष मलिक के साथ उप पुलिस अधिक्षक गन्नौर जोगिन्द्र राठी, थाना क्षेत्र कुंडली एवं धरना स्थल पर नायब तहसीलदार राई सतीष कुमार के साथ उप पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था सोनीपत विरेन्द्र सिंह, पुलिस स्टेशन कुंडली में नायब तहसीलदार सोनीपत बलवान के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन कुंडली रवि कुमार तथा पुलिस स्टेशन राई में नायब तहसीलदार खरखौदा प्रेम प्रकाश के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन राई बिजेन्द्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई है।