देखें फोटो न्यूज- आहुलाना चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू
–15 दिन में अटल किसान कैंटीन बनाने के निर्देश
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
गांव आहुलाना स्थित चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल मेें सोमवार को पेराई सत्र 2020-21 की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिल के एमडी आशीष वशिष्ठ ने की। कार्यक्रम में सहकारिता एवं अनुसूचित जाति व पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में बटन दबा कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके हवन भी किया गया।
मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोनीपत चीनी मिल का भी पेराई सत्र का शुभारंभ किया
मंत्री डा. बनवारी लाल ने मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों को चीनी रिकवरी के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रति क्विंटल गन्ने से 10.50 किलो ग्राम चीनी तैयार करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने किसानों से साफ सुथरा गन्ना लेकर आने की अपील की। किसानों के लिए 15 दिन के अंदर अटल किसान कैंटीन शुरू की जाएगी। कैंटीन में किसान को दस रुपये में भोजन मिलेगा। देश में सबसे ज्यादा गन्ने के भाव हरियाणा में हैं। हरियाणा में 350 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना खरीदा जाएगा।