December 22, 2024
GohanaHaryanaSonipat

 देखें फोटो न्यूज- आहुलाना चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू 

आहुलाना चीनी मिल का पेराई सत्र के शुभारंभ पर हवन में आहुति डालते हुए दांए से एसडीएम आशीष वशिष्ठ, जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल , विधायक मोहन लाल बडौली, पूर्व विधायक रामफल चिडाना, भाजपा नेता कश्मिरी खासा, सूरजमल शमा, डॉ. ओपी शर्मा। फोटो: उत्सव न्यूज

 देखें फोटो न्यूज- आहुलाना चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू

15 दिन में अटल किसान कैंटीन बनाने के निर्देश

 हरियाणा उत्सव, गोहाना:
गांव आहुलाना स्थित चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल मेें सोमवार को पेराई सत्र 2020-21 की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिल के एमडी आशीष वशिष्ठ ने की। कार्यक्रम में सहकारिता एवं अनुसूचित जाति व पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में बटन दबा कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके हवन भी किया गया।

बटन दबा कर आहुलाना चीनी मिल का पेराई सत्र की शुरूआत करते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल व अन्य अधिकारी।
बटन दबा कर आहुलाना चीनी मिल का पेराई सत्र की शुरूआत करते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल व अन्य अधिकारी।
मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोनीपत चीनी मिल का भी पेराई सत्र का शुभारंभ किया

मंत्री डा. बनवारी लाल ने मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों को चीनी रिकवरी के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रति क्विंटल गन्ने से 10.50 किलो ग्राम चीनी तैयार करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने किसानों से साफ सुथरा गन्ना लेकर आने की अपील की। किसानों के लिए 15 दिन के अंदर अटल किसान कैंटीन शुरू की जाएगी। कैंटीन में किसान को दस रुपये में भोजन मिलेगा। देश में सबसे ज्यादा गन्ने के भाव हरियाणा में हैं। हरियाणा में 350 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना खरीदा जाएगा।

फोटो कैप्शन-आहुलाना चीनी मिल का पेराई सत्र के शुभारंभ पर हवन में आहुति डालते हुए दांए से एसडीएम आशीष वशिष्ठ, जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल , विधायक मोहन लाल बडौली, पूर्व विधायक रामफल चिडाना, भाजपा नेता कश्मिरी खासा, सूरजमल शमा, डॉ. ओपी शर्मा। फोटो: उत्सव न्यूज
फोटो कैप्शन-आहुलाना चीनी मिल का पेराई सत्र के शुभारंभ पर हवन में आहुति डालते हुए दांए से एसडीएम आशीष वशिष्ठ, जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल , विधायक मोहन लाल बडौली, पूर्व विधायक रामफल चिडाना, भाजपा नेता कश्मिरी खासा, सूरजमल शमा, डॉ. ओपी शर्मा। फोटो: उत्सव न्यूज
3 पंडाल में बैठे मिल कर्मचारी व गणमान्य लोग दांए से सूरजमल शर्मा व संदीप कौशिक आदि।
Photo Caption
पंडाल में बैठे मिल कर्मचारी व गणमान्य लोग दांए से सूरजमल शर्मा व संदीप कौशिक आदि।
4 जिलाउपायुक्त श्यामलाल पूनिया को सम्मानित करते हुए बांए से मिल के एमडी आशीष विशष्ठ, डीसी श्यामलाल पूनिया, हरेंद्र ढिल्लो, सीएओ जितेंद्र शर्मा, चीफ कैमिस्ट सुरेंद्र खेवाल, डिप्टी सीएओ सुरेंद्र नरवाल (हरी शर्ट में)
जिलाउपायुक्त श्यामलाल पूनिया को सम्मानित करते हुए बांए से मिल के एमडी आशीष  Kuamr,  डीसी श्यामलाल पूनिया, हरेंद्र ढिल्लो, सीएओ जितेंद्र शर्मा, चीफ कैमिस्ट सुरेंद्र खेवाल, डिप्टी सीएओ सुरेंद्र नरवाल (हरी शर्ट में)
5 किसान सुरेंद्र लठवाल को सम्मानित करते हुए दाएं से मिल कर्मचारी सतपाल कुंडू, विधायक मोहन लाल बडौली, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक रामकरण, बाएं किसान सुरेंद्र लठवाल।
किसान सुरेंद्र लठवाल को सम्मानित करते हुए दाएं से मिल कर्मचारी सतपाल कुंडू, विधायक मोहन लाल बडौली, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक रामकरण, बाएं किसान सुरेंद्र लठवाल।
6 शहाबाद के विधायक रामकरण को सम्मानित करते हुए मिल के निदेशक बाएं से हरीचंद, मिल वाइस चेयरमैन अशोक आहुलाना, दांए से निदेशक कृष्णा नरवाल, निदेशक गीता उनके पीछे निदेशक हरीओम।
शहाबाद के विधायक रामकरण को सम्मानित करते हुए मिल के निदेशक बाएं से हरीचंद, मिल ke वाइस चेयरमैन अशोक आहुलाना, दांए से निदेशक कृष्णा नरवाल, निदेशक गीता उनके पीछे निदेशक हरीओम।
7 शुगर फैडरेशन के फाइनंस एडवाइजर विरेंद्र ढुल्ल को सम्मानित करते हुए बाएं से डिप्टी सीएओ, दाएं से कर्मचारी हरेंद्र ढिल्लो, चीफ अकाउंट ओफिसर जितेंद्र शर्मा।
शुगर फैडरेशन के फाइनंस एडवाइजर विरेंद्र ढुल्ल को सम्मानित करते हुए बाएं से डिप्टी सीएओ Surender Narwal, दाएं से कर्मचारी हरेंद्र ढिल्लो, चीफ अकाउंट ओफिसर जितेंद्र शर्मा।
फोटो-मिल की चेर पर गन्ने डालते हुए नेता, अधिकारी व गणमान्य लोग
फोटो-मिल की चेर पर गन्ने डालते हुए नेता, अधिकारी व गणमान्य लोग

 

 

Related posts

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन ने किया चौथे ग्रेजुएशन शो का आयोजन

Haryana Utsav

छात्रवृति: 10 मार्च 2022 तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन

Haryana Utsav

अरुण निनानिया ने गोहाना विधानसभा से चुनावी डंका बजाया

Haryana Utsav
error: Content is protected !!