-6 अप्रैल को जन जागृति यात्रा का गोहाना में होगा समापन
हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)
बहुजन समाज हित मंच हरियाणा संयोजक अजय भंभेवा ने कहा कि संविधान के द्वारा एससी व ओबीसी को मिले अधिकारों को पूर्णत लागू करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। अपने अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागृति यात्रा चली हुई है। 6 अप्रैल को गोहाना में समापन हो रहा है। यात्रा के माध्यम से हरियाणा के सभी गांव में घूमकर लोगों को जागरूक किया गया है। वह गांव आहुलाना में लोगों को समापन समारोह के लिए निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में नौकरियों में खाली पडे बैकलोग को भरा जाना चाहिए। सरप्लस की जमीन को हमारे लोगों को दिया जाना चाहिए। पुरानी पेंशन को बहाल किया जाना चाहिए। गांव के हडवारों की जमीन पर एससी के लोगों को दिया जाना चाहिए। किसानों के लिए फसल का एमएसपी दिया जाना चाहिए। हरियाणा रोजगार कौशल निगम (एचकेआरएन) में आरक्षण लागू होना चाहिए। एचकेआरएन के माध्यम से हमारे लोगों को सरकारी नौकरियों से वंचित किया जा रहा है। इस तरह 14 मांगों को लेकर पूरे हरियाणा में जन जागृति यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा 6 अप्रैल को गोहाना की खटीक धर्मशाला में समापन समारोह का आयोजन किया जाना है। जिसमें प्रदेशभर से समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित होंगे। समाज के गणमान्य लोग पहुंचेंगे।