November 22, 2024
Delhi

पेट्रोल डीजल के भाव में आज भारी बढ़ोतरी, जानिए आज आपके शहर में ताजा भाव

पेट्रोल डीजल के भाव में आज भारी बढ़ोतरी, जानिए आज आपके शहर में ताजा भाव

हरियाणा उत्सव, बीएस वाल्मीकन

नई दिल्ली:  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को भारी तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को तेल की कीमतें स्थिर रहने के बाद आज एक बार बार फिर बढ़ गई हैं। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इस तेजी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 98.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल के भाव की बात की जाए तो दिल्ली में डीजल 88.65 रुपरए प्रति लीटर बिक रहा है।

मुंबई में पेट्रोल व डीजल का भाव

इधर मुंबई में शनिवार को पेट्रोल 104.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.16 रुपए बिक रहा है। गौरतलब है कि मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपए के पार पहुंची थी।

चेन्नई में तेल का भाव

देश के चार महानगरों में से एक चेन्नई में पेट्रोल का भाव अब 99.18 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल का भाव 93.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

कोलकाता में आज तेल का भाव

कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल का भाव 97.99 रुपए और डीजल 91.49 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। देश के चार महानगरों में कोलकाता में सबसे कम भाव है।

देश के अन्य शहरों में पेट्रोल व डीजल का भाव

लखनऊ – पेट्रोल 95.29 रुपए और डीजल 89.06 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ – पेट्रोल 94.35 रुपए और डीजल 88.29 रुपए प्रति लीटर
रांची – पेट्रोल 93.82 रुपए और डीजल 93.57 रुपए प्रति लीटर
भोपाल – पेट्रोल 106.35 रुपए और डीजल 97.37 रुपए प्रति लीटर
पटना – पेट्रोल 100.13 रुपए और डीजल 94.00 रुपए प्रति लीटर
बेंगलुरू – पेट्रोल 101.39 रुपए और डीजल 93.98 रुपए प्रति लीटर
नोएडा – पेट्रोल 95.40 रुपए और डीजल 89.14 रुपए प्रति लीटर
बीते 1 माह में 7.71 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल

फिलहाल देश के 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो चुकी है। मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर है। 1 मई से अभी तक पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 30 बार बढ़ोतरी हुई है और 26 बार कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Source-  https://www.naidunia.com

Related posts

अरुणाचल, भूटान, नेपाल के नजदीक सीमा गांवों का विकास कर रहा चीन

Haryana Utsav

5 दिन बाद नक्सलियों ने जवान राकेश्वर सिंह को छोड़ा; किन शर्तों पर और कैसे छूटे यह स्पष्ट नहीं

Haryana Utsav

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ होंगे विभिन्न राज्यों की 65 सीटों पर उपचुनाव

Haryana Utsav
error: Content is protected !!