कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख कर मनाएं दिपावली-एसडीएम
*प्रदूषण रहित मनाएं दिपावली, मासस्क और दो गज दूरी है जरूरी*
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि दिपावली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा दिए गए नियमों का पालन करें। उन्होंने दिपावली की शुभाकामनाएं दी। *कोरोना संक्रमण और प्रदूषण कम करने के लिए संदेश भी दिया-प्रदूषण रहित मनाएं दिपावली, मासस्क और दो गज दूरी है जरूरी *
एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने आगाह किया कि कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी है और कोरोना संक्रमण के केस लगातार फिर से बढऩे लगे हैं, ऐसे में जनसामान्य को दीपपर्व पर किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहिए। वशिष्ठ ने कहा कि दिवाली को पूरे हर्षोल्लास से मनाते हुए शारीरिक दूरी और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने क्षेत्रवासियों को दिपावली शुभाकामनाएं दी और पटाखा रहित दिपावली मनाने की अपील की।