November 15, 2025
Gohana

बीपीएस महिला मेडिकल कालेज में ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

फोटो-2- बीपीएस महिला मेडिकल कालेज में विरोध करते हुए ठेका कर्मचारी।

-मरम्मत कार्य कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने का डर सता रहा

हरियाणा उत्सव, गोहाना

खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कालेज में कार्यरत मेंटेनेस कर्मचारी (मरम्मत कार्य करने वाले कर्मचारी) ने ठेकेदार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार के कारिंदे उन्हें बिना कारण परेशान करते हैं। काम करने में उपयोग होने वाले उपकरण अपने साथ लेकर आने का दबाव बना रहे हैं।
अनिल, प्रवीन, रवि, नीरज, शौकिन, राजेश, जयपाल, ऋतुराज, मुकेश आदि ने कहा कि नया ठेका हुए। करीब डेढ माह का समय बीत चुका है। अभी तक नया रोस्टर नहीं बनाया गया है। वेल्डिंग करने वाले कर्मचारियों को घर से वेल्ंिडग मशीन लाने को कहा जाता है। बिजली व प्लंबर का काम करने वाले कर्मचारियों के साथ भी यही समस्या है। नियमानुसार काम करने के लिए उपकरण ठेकेदार द्वारा मुहैया करना चाहिए। मेडिकल में करीब 193 मरम्मत कर्मचारी नियुक्त हैं। इसके बावजूद नए कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। 193 से ज्यादा कर्मचारियों की मंजूरी लेकर नए कर्मचारी भर्ती करने चाहिए। पुराने कर्मचारियों को हटाने की प्रक्रिया चली हुई है। कर्मचारियों को उनकी नौकरी जाने का डर बना हुआ है। एक-एक कर्मचारी को कार्यालय में बुला कर नौकरी छोडऩे पर मजबूर किया जा रहा है। कर्मचारियों ने चेताया कि एक भी कर्मचारी हटाया तो सभी कर्मचारी काम छोड़ देंगे और एक साथ सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी मेडिकल कालेज प्रशासन की होगी।

Related posts

मान इन्टरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर व साईंस एग्जीबिशन का किया अयोजन।

Haryana Utsav

आस्था के साथ मनाई जाएगी संत कबीर की जयंती

Haryana Utsav

किसानों के लिए अच्छी खबर:9 सर्कलों के 16,635 किसानों को मिलेंगे ट्यूबवेल के कनेक्शन, विभागीय अधिकारी का दावा- पैसे जमा होने के एक माह में मिलेगा कनेक्शन

Haryana Utsav
error: Content is protected !!