December 22, 2024
Gohana

बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा संगठन-धर्मवीर पाढ़ा

फोटो- संवाददाताओं से बातचीत करते हुए गोहाना प्रभारी धर्मबीर पाढ़ा दाएं से दूसरे।

इनेलो बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को करेगी सक्रिय

हरियाणा उत्सव, गोहाना
इनेलो द्वारा संगठन को बूथ को मजूबत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बरोदा रोड स्थित वरिष्ठ नेता राजेश हसीजा के लकड़ आरे पर कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक ने की। बैठक में मुख्य रूप से गोहाना हलका प्रभारी धर्मवीर पाढ़ा पहुंचे।

धर्मवीर पाढ़ा ने कहा कि अपने-अपने हलके में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना है। जिसका बूथ मजबूत है वह पार्टी मजबूत है। बूथ स्तर पर नए कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करें। हमारी पार्टी किसान हितैषी पार्टी है। पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना है। साथ ही गठबंधन सरकार की पोल भी खोलनी है। किसान, व्यापारी, मजदूर व गरीब आदमी गठबंधन की सरकार से परेशान है। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी और किसान सड़कों पर हंै। इस मौके पर हलका सह प्रभारी अतुल मलिक, गोहाना पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश गोयल, पूर्व विधायक रामकुमार सैनी, हलका अध्यक्ष दिलबाग मलिक, राजेश हसीजा, युवा शहरी अध्यक्ष जितेंद्र बाबा, जोन प्रभारी जगदीश बडवानी, अनिल मलिक, गोपाल जाजी, रणधीर सिंह, विजय मग्गो आदि मौजूद रहे।

Related posts

गांव सिरसाढ़ में पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटवाए

Haryana Utsav

गर्भ में उल्टा बच्चा था, चिकित्सकों ने सामान्य डिलीवरी करवाई

Haryana Utsav

गठबंधन का उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा-दिग्विजय

Haryana Utsav
error: Content is protected !!