यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस
हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत
गोहाना: यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान बेटियों ने आनलाइन पोस्ट मेकिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से घरेलू हिंसा के प्रति युवतियों को जागरूक किया। फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष कोमल शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कोमल शर्मा ने कहा कि प्रति वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसी दिन को नारी शक्ति के रूप में भी मनाया जाता है। शर्मा ने कहा कि महिलाओं के साथ अधिकतर हिंसा घरों में हो रही हैं। हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। बेटियां किसी से कम नहीं हैं। प्रत्येक क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी है। बेटियों के बिना संसार की कल्पना भी नहीं कर सकते। बेटियां शिक्षित होंगी तो समाज भी प्रगतिशील होगा। फाउंडेशन के माध्यम से भारत में बेटियों को आत्म सुरक्षा के गुर भी सिखाए जाते हैं। ताकि समय आने पर बेटियां अपनी सुरक्षा खुद कर सकें। उन्होंने बताया सोनीपत टीम की प्रमुख मेघा व झज्जर टीम की प्रमुख सोनिका ने आनलाइन कविताओं के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान शुगन, साक्षी, बिंदु, पूजा, मनीषा, सोनिया, कंगन, अंजली आदि अपना सम्मान और सुरक्षा की शपथ ली।