November 15, 2025
Sonipat

व्यापारियों के नुकसान की भरपाई के लिए आगे आए सरकार: सुरेंद्र पंवार

फोटो कैप्शन विधायक सुरेंद्र पंवार मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना की जानकारी लेते हुए।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने आगजनी की स्थिति का लिया जायजा

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने पुरखास अड्डा स्थित कनफैंसरी व किरयाणा की शॉप में आगजनी की घटना का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार से भी दुकानदार को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि आगजनी की घटना किसी भी व्यापारी की साथ घटित हो सकती है। इसलिए सरकार को व्यापारियों की सहायता के लिए विशेष प्रावधान करना चाहिए। सरकार जो भी प्रावधान करे वह व्यापारी के लिए बहुत ही सरल हो, ताकि उसे बगैर किसी अड़चन के विपदा के समय उसकी सहायता हो सके। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना आयेदिन बढ़ती जा रही है, इसलिए नगर निगम को भी आगजनी की घटना में नुकसान को कम करने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियों व कर्मचारियों का विशेष प्रबंध करना चाहिए। हालांकि उन्होंने स्वयं भी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री से बात की थी, उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही सोनीपत में नई गाड़िया दमकल विभाग में भेज दी जाएगी। स्थानीय प्रशासन को भी अपने स्तर पर आगजनी की घटना से निपटने के लिए पूरा प्रबंध करना चाहिए। दुकानदार सतीश ने बताया कि शार्ट-सर्किट की वजह से आगजनी की चपेट में सारा समान जलकर राख हो गया है। जीवनभर मेहनत करके वह यहां तक पहुंचा था, लेकिन कुछ मिनटों की आग ने जीवनभर की मेहनत को राख कर दिया। विधायक सुरेंद्र पंवार ने दुकानदार सतीश को आश्वासन देते हुए कहा कि हरसंभव मद्द के लिए वह साथ खड़े है। पहले भी जिस व्यापारी भाई के साथ ऐसी घटना घटित हुई है, उसकी हमेशा सहायता की है, आपकी भी सहायता करने में कतई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही व्यापारियों के हितों के लिए एक पॉलिशी बनाने की मांग की जाएगी, जिसका सीधे तौर पर फायेदा व्यापारी को मिल सकें। इस दौरान कमल हसीजा, सचिन डावर, आबित, सतीश, रिंकू, बिट्टू, डॉ सुनील, प्रवीन सहित अन्य शहरवासी मौजूद रहे।

Related posts

चुनौतियों का मुकाबला करने की क्षमता का सृजन करती है भागवत कथा

Haryana Utsav

weather update: मॉनसून फिर पकड़ेगा रफ्तार, हरियाणा में फिर होगी भारी बारिश

Haryana Utsav

मोबाइल पर मैसेज भेजकर तुरंत प्राप्त करें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

Haryana Utsav
error: Content is protected !!