शिक्षक दंपती की बेटी ने देश में हासिल किया तीसरा स्थान, इनकम टैक्स कमिश्नर से बनींं आईएएस
हरियाणा उत्सव, डैस्क
होनहार बिरवान के होत चीकने पात… इस कहावत को जिले के दूबेपुर विकास खंड के बघराजपुर गांव की प्रतिभा वर्मा ने सार्थक सिद्ध किया है। अपने नाम के अनुरूप अद्भुत प्रतिभा के दम पर भारतीय सिविल सेवा में पहली बार ही महिला टॉपर के रूप में चयनित होकर उसने जिले का मान बढ़ाया है। बता दें, लोक सेवा आयोग की 2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है। इस परीक्षा में सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने अपना परचम लहराया है।
हमेशा से रहीं टॉपर
प्रतिभा वर्मा शुरुआती शिक्षा से ही होनहार थी। वर्ष 2008 में प्रतिभा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में जिला टॉप कर अपने स्कूल व माता पिता का मान बढ़ाया । प्रतिभा ने हाईस्कूल तक कि पढ़ाई शहर के रामराजी इंटर कॉलेज से की। इसके बाद केएनाईसी से इंटर के बाद वह आईआईटी दिल्ली से स्नातक की पढाई पूरी कर सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी में जुट गयी थी। प्रतिभा ने पहली ही बार में 2019 सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर 489 वीं रैंक हासिल की है जहां से वह इनकम टैक्स कमिश्नर बनी है। वर्तमान समय वह दिल्ली में तैनात थी, जहां से छुट्टी लेकर वह आइएएस की तैयारी कर रही थी। प्रतिभा का चयन वर्ष 2019 फारेस्ट सर्विस (आईएफएस) में हुआ था, जहां तेरहवी रैंक थी। सिविल सेवा परीक्षा में वह पूरे देश में तीसरे स्थान पर तथा महिला श्रेणी में देश में पहली रैंक अर्जित किया। सौ. दैनिक जागरण