November 15, 2025
National

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सार्वजनिक आपातकालिक घोषणा,आर्थिक संकट से मचा हाहाकार

Army Photo

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सार्वजनिक आपातकालिक घोषणा,आर्थिक संकट से मचा हाहाकार

हरियाणा उत्सव/ श्रीलंका

राष्ट्र के सबसे गड़बड़ आर्थिक संकट पर हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार देर रात देमृत शरीर्यापी सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा कर दी है. श्रीलंकाई गवर्नमेंट की सूचना के अनुसार, राजपक्षे ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा और आपूर्ति और आवश्यक सेवाओं के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए आपातकाल की घोषणा की गई है. उल्लेखनीय है कि,  गुरुवार को राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारी पुलिस और सेना के साथ भिड़ गए थे. पुलिस ने 53 लोगों को हिरासत में लिया और कोलंबो और उसके आसपास शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया.

बता दें कि, ईंधन और अन्य सामानों सहित आवश्यक चीजओं की कमी को लेकर लोगों ने यह विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रपति आवास के पास भीड़ को रोकन के लिए आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस और सेना के वाहनों को आग लगा दी. एक अधिकारी के अनुसार, झड़पों में कम से कम दो रेट्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए है. पर्यटन मंत्री प्रसन्ना रणतुंगे ने चेतावनी दी कि इस तरह के विरोध से आर्थिक आसारओं को हानि होगा.रणतुंगे ने कहा कि, श्रीलंका जिस मुख्य मुद्दे का सामना कर रहा है, वह विराष्ट्री मुद्रा की कमी है और इस प्रकृति के विरोध से पर्यटन को हानि होगा और इसके आर्थिक रिज़ल्ट होंगे.

Related posts

हरियाणा मे अभी नही मिलेगी गर्मी से राहत

Haryana Utsav

भारत-रूस संबंधों में कोई बदलाव नहीं

Haryana Utsav

कांग्रेस: एक परिवार से एक ही टिकट मिलेगा, गांधी परिवार को छूट

Haryana Utsav
error: Content is protected !!