November 15, 2025
GohanaHaryana

सरकार बार-बार फैसले बदल कर व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुली-गोयल

सरकार बार-बार फैसले बदल कर व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुली-गोयल

हरियाणा उत्सव,गोहाना:

इनैलो के व्यापार प्रकोष्ट के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल ने कहा कि गठबंधन की सरकार कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश के व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। व्यापारियों को बर्बाद करने के लिए रोज फैसले बदले जा रहे हैं।
गोयल ने कहा कि भाजपा और जजपा मिलकर हर रोज तुगलकी फरमान जारी कर देती हैं, कभी शनिवार-रविवार तो कभी सोमवार-मंगलवार प्रदेश को बंद करने का फैसला सुना देते हैं। प्रदेश सरकार फैसले लेने में सक्षम नही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से जुड़े फैसले लेते समय व्यापारियों को विश्वास में लेना चाहिए। जानबुझकर कर एसे फैसले लिए जा रहे हैं जिससे व्यापारियों को बर्बाद किया जा सके। इस तरह से व्यापारियों की दुकान व फैक्ट्रियां बंद रहेंगी तो व्यापारी बिजली बिल, टैक्स, हाउस टैक्स, वर्करों का वेतन कहां से देंगे। सरकार को तुरंत प्रभाव से व्यापारियों की मांगों को पुरा करना चाहिए।

Related posts

जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के बोक्सरों ने तीन स्वर्ण एक कांस्य पदक जीता

Haryana Utsav

जसवीर दोदवा बने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रमों के प्रदेश कमेटी के सह संयोजक 

Haryana Utsav

किसान आंदोलन के समर्थन में भाजपा विधायक ने इस्तीफा दिया

Haryana Utsav
error: Content is protected !!