महिलओं को सशक्त बनने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी- एसडीएम
हरि फैशन प्रशिक्षण संस्थान ने युवतियों को बनाया आत्मनिर्भर
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। आज के समय में हर व्यक्ति अपने को दूसरों से अच्छे कपड़े पहनना और आर्कषक दिखना पसंद करते हैं। इसलिए फैशन डिजाइनिंग में अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं। वह बरोदा रोड स्थित हरि फैशन प्रशिक्षण संस्थान में बतौर मुख्य अथिति पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि हरि फैशन प्रशिक्षण संस्थान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नारी सशक्तिकरण के अभियान को आगे बढ़ा रहा है। जरूरतमंद युवतियों को मुफ्त में फैशन डिजाइनिंग व अन्य का प्रशिक्षण देना बहुत अच्छी बात है।
अच्छे डिजाइनर की कपड़े की कंपनी, फैशन हाउस, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी बहुत मांग रहती है। इसके अलावा आप अपना कार्य भी शुरू कर सकती हैं।
संस्थान की संचालिका ज्योति गर्ग ने बताया कि संस्थान से करीब 400 युवतियों और महिलाओं ने कढ़ाई, सिलाई और डिजाइनिंग का प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जा चुका है।