GohanaHaryana

हरि फैशन संस्थान महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है- एसडीएम

हरि फैशन संस्थान

महिलओं को सशक्त बनने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी- एसडीएम

हरि फैशन प्रशिक्षण संस्थान ने युवतियों को बनाया आत्मनिर्भर

हरियाणा उत्सव, गोहाना:

गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। आज के समय में हर व्यक्ति अपने को दूसरों से अच्छे कपड़े पहनना और आर्कषक दिखना पसंद करते हैं। इसलिए फैशन डिजाइनिंग में अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं। वह बरोदा रोड स्थित हरि फैशन प्रशिक्षण संस्थान में बतौर मुख्य अथिति पहुंचे थे।

Jyoti Garg
SDM Ashish Kumar            &              Jyoti Garg

उन्होंने कहा कि हरि फैशन प्रशिक्षण संस्थान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नारी सशक्तिकरण के अभियान को आगे बढ़ा रहा है। जरूरतमंद युवतियों को मुफ्त में फैशन डिजाइनिंग व अन्य का प्रशिक्षण देना बहुत अच्छी बात है।

अच्छे डिजाइनर की कपड़े की कंपनी, फैशन हाउस, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी बहुत मांग रहती है। इसके अलावा आप अपना कार्य भी शुरू कर सकती हैं।

संस्थान की संचालिका ज्योति गर्ग ने बताया कि संस्थान से करीब 400 युवतियों और महिलाओं ने कढ़ाई, सिलाई और डिजाइनिंग का प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जा चुका है।

Related posts

बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा संगठन-धर्मवीर पाढ़ा

Haryana Utsav

टिकट पक्की करने के जोड-तोड में जुटे संभावित प्रत्याशी

Haryana Utsav

Education:विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने मनाया बसंत पंचमी पर्व

Haryana Utsav
error: Content is protected !!