हर्षोलास से मनाया गणतंत्र दिवस
-गणतंत्र दिवस पर शहीदों के स्वजनों को किया सम्मानित
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
देवीलाल स्टेडियम में आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम आशीष कुमार ने तिरंगा फहराते हुए उपमंडल व जिलावासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस की टुकड़ी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने दमदार मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी। एसडीएम आशीष कुमार ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, बीडीपीओ मनोज कौशल सहित गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।
छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित:
एसडीएम आशीष कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इनमें मोहन सिंह, शीला सिंगरोहवा, मुन्नीराम, सुमनलता, सोनिया शर्मा, अंकुश, रवि खान, राम व सुमित शामिल रहे।
नागरिक अस्पताल के निम्र कर्मी किये गये सम्मानित:
गणतंत्र दिवस समारोह में नागरिक अस्पताल गोहाना के एमओ डा. चक्रवर्ती व डा.श्याम सुुंदर सहित पूजा वर्मा, अनूप, अजीत नैन, नरेश जैन, नरेंद्र पूनिया, मिलन कुमारी, प्रेमदेवी, राजेश पांचाल, सुनील मलिक व सुमन देवी को सम्मानित किया। मुंडलाना कार्यालय के मेडिकल ऑफिसर डा. काजल सिवाच, चांद सिंह, आजाद सिंह, राजवंती व गीता को सम्मानित किया गया। साथ ही बीनवादक मास्टर धन सिंह व समाजसेवी बलजीत सिंह तथा अध्यापिका राजबाला को भी सम्मानित किया गया।
मार्केट कमेटी व बीडीपीओ कार्यालय गोहाना के कर्मचारी किये सम्मानित:
एसडीएम आशीष कुमार ने मार्केट कमेटी गोहाना के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इनमें कुलदीप मलिक, सुनील मलिक, गीता, विकास कुमार, अशोक कौशिक शामिल रहे। बीडीपीओ कार्यालय गोहाना के पटवारी जोनी लाल, जैनेंद्र गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने एएसआई रामबीर, एचसी रामबीर, संदीप,राजेश, ग्राम सचिव सुरेंद्र सिंह, एबीपीओ अनिल अत्री को भी सम्मानित किया।
नगर परिषद गोहाना के अधिकारी-कर्मचारी किये गये सम्मानित:
72वें गणतंत्र दिवस समारोह में नगर परिषद गोहाना के अधिकारी-कर्मचारी भी सम्मानित किये गये। इनमें राजेश वर्मा, नितिन वत्स, राहुल पूनिया, राहुल मोर, योगेश तोमर, अजय कुमार, सचिन, संदीप, दुर्गा देई, रमेश कुमार, प्रवीन, दीपक कुमार, नरेश कुमार, राजेश शर्मा, सुरेश कुमार, बलवान सिंह, मोहिंद्र सिंह, अन्नू देवी, नन्ही देवी, प्रेम सिंह, बाला देवी, कांता देवी, सुनीता देवी, बीरमती, गुलशन, विजय देवी, संदीप व कंवल राय शामिल रहे। साथ ही प्रिंसीपल सचिन शर्मा, सुनील शर्मा, विजेंद्र भनवाला व पीजीटी बायोलॉजी छवि शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के संपन्न होने के उपरांत एसडीएम आशीष कुमार ने गोहाना शहर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर यह आयोजन अनुकरणीय है। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवद्र्धन करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है। इसे जीवन दान भी कहा जाता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।
इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, नायब तहसीलदार सतीश कुमार, बीडीपीओ मनोज कौशल, एसएचओ बदन सिंह, सुमित कुमार, ईओ राजेश वर्मा, चीनी मिल के सीएओ जितेंद्र शर्मा, डा. ओम प्रकाश शर्मा आदि