स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुए शिक्षक
हरियाणा उत्सव,गोहाना
मनाली में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए गोहाना से शिक्षकों का एक दल रवाना हुआ। यह दल जिला प्रबंधक अधिकारी (डीओसी) डा. राजपाल के नेतृत्व में पहुंचेगा।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर 3 से 7 जनवरी तक चलेगा। शिविर में शामिल होने के लिए तीन जनवरी शाम को रवाना हुए हैं। स्काउट गाइड के शिक्षा से बच्चों में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास होता है तथा उन्हें समाज, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक उत्तरदायित्व नागरिक बनने का मौका मिलता है।
इस दल में अनीता, सुशील बंसल, आनंद, पवन, सुभाष, जगदीश, सुनीता, अंजू, मंजू, शीला, मोनिका, मंजीत आदि शिविर में शामिल होने के लिए रवाना हुए।