-समय पर जीएसटी का भुगतान करने पर मिल को मिला सम्मान
हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत
गोहाना: गांव आहुलाना स्थित चौ देवीलाल सहकारी चीनी मिल को केंद्र सरकार की तरफ से सम्मान पत्र मिला है। यह सम्मान उन्हें समय पर जीएसटी और अन्य दस्तावेज पूरे करने पर दिया गया है। इसके लिए मिल के एमडी आशीष वशिष्ठ ने मिल की लेखा शाखा के अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी है।
आशीष वशिष्ठ ने बताया कि जीएसटी के चौथे स्थापना दिवस पर मिल को सम्मान पत्र मिला है। हमारे मिल ने सरकार के द्वारा जारी जीएसटी नियमों के अनुसार टैक्स जमा किया है। मिल से संबंधित टेंडर एजेंसियां और ठेकेदारों की तरफ कोई भी टैक्स बकाया नहीं है। हमने 31 मार्च 2021 तक का जीएसटी समय पर जमा किया है। जीएसटी नियमों में जो बदलाव किए हमने सभी नियम पूरे किए हैं।
सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्स कस्टम (CBIC) के चेयरमैन एम. अजीत कुमार ने मिल के अधिकारियों की प्रशंसा की है। यह सम्मान वित मंत्रालय की तरफ से ई-मेल के माध्यम से भेजा गया है। इसके लिए लेखा शाखा के मुख्य अधिकारी जितेंद्र शर्मा और उनके सहयोगी सुरेंद्र नरवाल ने अपनी टीम के साथ बेहतर तालमेल से कार्य किया है।