गोहाना बार ने वर्क सस्पेंड किया
हरियाणा उत्सव/ गोहाना, बीएस बोहत
झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान पर प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में बार एसोसिएशन गोहाना के अधिवक्ताओं ने एक दिन का वर्क सस्पेंड किया। अधिवक्ताओं ने बार रुम में बैठक कर यह निर्णय लिया गया। वर्क सस्पेंड को लेकर प्रस्ताव पास किया। बैठक की अध्यक्षता बार के सचिव अधिवक्ता अजय लठवाल ने की।
अजय लठवाल ने बताया कि झज्जर में एक चिकित्सक और बार एसोसिएशन झज्जर के प्रधान के बीच में आपसी विवाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर चिकित्सक ने बार एसोसिएशन झज्जर के प्रधान के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। आपस में बैठकर सुलह भी की जा सकती थी। लेकिन अचानक बार के प्रधान के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाना गलत है। बार प्रधान के समर्थन में बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने एक दिन का वर्क सस्पेंड रखा। सभी अधिवक्ताओं ने एक साथ कामकाज बंद रखने का समर्थन किया। इस मौके पर अधिवक्ता दिलेर सिंह दुहन, आनंद मोर, जितेंद्र लाठर, रविंद्र शर्मा, मनोज कुंडू, विनोद अग्रवाल, शुभम, भूपेंद्र मान आदि मौजूद रहे।