Gohana

सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा पिछड़ा समाज

फोटो- बैठक के दौरान मौजूद पिछडा व अनुसूचित समाज के लोग।

-पिछड़ा वर्ग ने नए नियम के तहत चुनाव कराने की मांग की
हउ, गोहाना:

पिछड़ा एवं दलित समाज के लोगों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पिछड़ाव वर्ग के नेता डा. बलजीत बैरागी ने की। अति पिछड़ा वर्ग एवं गैर राजनीतिक संगठन गोहाना के मुख्य महासचिव महावीर कश्यप मुख्य रूप से पहुंचे। बैठक में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए बिना ही निकाय चुनाव कराने के फैसले का विरोध किया।

Read Also- आस्था के साथ मनाई जाएगी संत कबीर की जयंती

महावीर कश्यप ने कहा कि पिछड़ों को पंचायत समिति से सांसद तक 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। संविधान के तहत दलितों और पिछड़ों को एक परिक्रया के तहत आरक्षण दिया गया था, ताकि उनकी दिशा और दशा सुधर सके। सरकार हमारे साथ कुठाराघात कर रही है। हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है। ऐसे में चुनाव पर रोक लगाई जाए। जातिगत, जनगणना आंकड़े इक_ा करना पिछड़ा वर्ग आकड़े जुटाना सरकार का काम है। सरकार जानबूझकर पिछड़ा वर्ग की जनगणना न करवाकर उसको मिलने वाले सभी लाभों से वंचित कर रही है।
रघुवीर विरोधीया ने कहा कि मांगों को लेकर ब्लाक, उपमण्डल, जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। रमेश सैनी ने कहा कि सरकार नए नियमों के तहत चुनाव कराए। बैठक में फैसला लिया गया कि नए नियमों के तहत चुनाव नहीं करवाती है तो 27 मई को सरकार खिलाफ शहर में विरोध प्रदर्शन निकाला जाएगा। शहर के सभी चौकों से होते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर शमशेर भंडेरी, शिव कुमार रंगीला, रामनिवास सैनी, कुलदीप वाल्मीकि, सज्जन कुमार, डा. रामनिवास, नरेश गामड़ी, धुलाराम, महेंद्र पांचाल, बलवान नंबरदार, जितेंद्र जांगड़ा, अरूण निनानिया, नितेश विरोधिया, मुकेश देवगन, धर्मराज सैन,काला प्रधान गोतम नगर, सुभाष योगी आदि मौजूद रहे।

Related posts

खनन कारोबारियों द्वारा चोरी से बेची गई मिट्टी की रिकवरी करेगा सिंचाई विभाग

Haryana Utsav

ईद उल जुहा पर नमाज अदा कर दिया अमन चैन का संदेश

Haryana Utsav

भाजपा नेताओं ने विभिन्न गांव में बांटे मास्क व सैनिटाइजर

Haryana Utsav
error: Content is protected !!