गोहाना नगर परिषद में मलिक दंपति ने पार्षद बनकर बनाया रिकार्ड
हरियाणा उत्सव, गोहाना: भंवर सिंह
गोहाना नगर परिषद के लिए पार्षद और चेयरमैन के लिए अलग-अलग वोट डाले गए। जिसमें रजनी विरमानी दोबारा से चेयरपर्सन बनी और मलिक दंपति नगर पार्षद बने हैं। वार्ड आठ से पूर्व चेयरमैन आजाद मलिक और वार्ड छह से उनकी पत्नी राजबाला नगर पार्षद बनी हैं। गोहाना नगर परिषद बनने के बाद मलिक दंंपति ने यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
मलिक दंपति से पूर्व शर्मा दंपति भी पार्षद रहे चुके हैं। लेकिन शर्मा दंपति के समय में गोहाना नगर परिषद नहीं नगर पालिका थी। नगर पालिका से नगर परिषद बनने के बाद यह रिकार्ड मलिक दंपति के नाम दर्ज हो गया है। पूर्व चेयरमैन आजाद मलिक का कहना कि दोनों वार्डों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाएंगे। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह उनके द्वार पर पहुंचेंगे। मलिक परिवार के सदस्य बहुत ही सहयोगी स्वभाव के हैं। जिसके चलते लोगों ने पति-पत्नि को पार्षद की जिम्मेदारी दी है। आजाद मलिक इससे पहले नगर पालिका के चेयरमैन भी रह चुके हैं। आजाद मलिक ने वार्ड आठ से करीब 221 वोटों से जीत जर्द की है। उनकी पत्नी राजबाला ने करीब 124 वोटों से जीत प्राप्त की है।
previous post