RohtakSonipat

रुपये डबल करने का झांसा देकर करते थे ठगी, दो महिला सहित तीन गिरफ्तार

रुपये डबल करने का झांसा देकर करते थे ठगी, दो महिला सहित तीन गिरफ्तार

रुपये डबल करने का झांसा देकर करते थे ठगी, दो महिला सहित तीन गिरफ्तार
-गोहाना से जुडे हैं एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के तार
हरियाणा उत्सव, रोहतक सोनीपत

10 महीने में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली कंपनी के मालिक सहित तीन लोगों को रोहतक जिला पुलिस की आर्थिक प्रकोष्ठ टीम ने पकड़ा है। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एक महिला को रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि युवक और दूसरी महिला को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

आर्थिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजू सिधू ने बताया कि गोहाना के आदर्श नगर निवासी मनीष ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि मनीष की जान पहचान रजनीश नाम के युवक से हुई थी। रजनीश ने मनीष को बताया कि उसने अपने दोस्त वीरेंद्र के साथ मिलकर पैसिफिग माल रोहतक में ग्रोवेस्ट ट्रेडिग कंपनी के नाम से आफिस खोला हुआ है, जो 10 महीने में रुपये दोगुना करते हैं। एक लाख रुपये जमा करने पर हर 15 दिन में 6880 रुपये की किस्त दी जाएगी। मनीष ने उनकी बातों में आकर एक लाख रुपये जमा करा दिए। 15 दिन बाद मनीष को 20 हजार रुपये वापस दे दिए गए। मनीष ने अपनी बहन के 50 हजार रुपये भी कंपनी में लगा दिए। इसके बाद रजनीश व उसके साथ कंपनी बंद कर वहां से फरार हो गए। एसपी के आदेश पर मामले की जांच आर्थिक प्रकोष्ठ को दी गई।

इस प्रकार ठगते थे लोगों से रुपये

आर्थिक प्रकोष्ठ के मुख्य सिपाही दिनेश अहलावत ने जांच के बाद सोनीपत जिले के कथूरा गांव निवासी रजनीश, गुहना फरमाना निवासी पूनम पत्नी सुरेंद्र और हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सामती गांव निवासी गीता पुत्री जगतराम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2020 में रजनीश, वीरेंद्र, पूनम, रणधीर और ईश्वर ने मिलकर यह कंपनी रजिट्रड कराई थी। जिन्होंने चेन सिस्टम के माध्यम से लोगों को लुभावने आफर देकर रुपये जमा कराए। कंपनी की तरफ से बनाए गए एजेंटों को भी मोटी रकम दी जाती थी, जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे रुपये ऐठते थे। विश्वास में लेने के लिए कंपनी की तरफ से कुछ ऐजेंटों को गाड़ी भी दिलाई गई थी। आरोपित रजनीश और पूनम कंपनी के मालिक है। आरोपित गीता 2009-10 से नेटवर्किंग का काम जानती है और नेटवर्किंग के काम से ही गीता की दोस्ती पूनम और उसके देवर वीरेंद्र से हुई थी। इनके माध्यम से गीता की पहचान रजनीश से हुई थी। जिसके बाद गीता ने कंपनी ज्वाइन कर ली थी। अभी तक हुई जांच में करीब एक करोड़ से अधिक ठगी का पता चला है।

Source- https://www.jagran.com/haryana/rohtak-used-to-pretend-to-double-the-amount-in-10-months-three-including-two-women-arrested-22936218.html

Related posts

 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर घर बैठे चिकित्सक से ले परामर्श

Haryana Utsav

गोहाना-सोनीपत रोड जगह-जगह से टूटा, परेशानी

Haryana Utsav

सोलर वाटर पंप के लिए किसान 29 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन:ADC

Haryana Utsav
error: Content is protected !!