Gohana

एसीपी नरेंद्र कुमार को महासभा के लोगों ने किया सम्मानित

फोटो- एसीपी नरेंद्र कुमार को सम्मानित करते हुए समाज के लोग।

एसीपी का ट्रांसफर गोहाना से पलवल बतौर डीएसपी हुआ है।
महासभा के लोगों ने सम्मान जनक विदाई दी।

हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)
हरियाणा सरकार ने चुनाव के मद्देनजर सैंकडों अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसमें आईपीएस, आईएएस, एचसीएस व एचपीएस अधिकारी शामिल हैं। एसीपी नरेंद्र कुमार को गोहाना से पलवल ट्रांसफर कर दिया है। एचपीएस नरेंद्र कुमार ने गोहाना में करीब नौ महीने तक अपनी सेवांए दी। नरेंद्र कुमार का गोहाना में बेहतर कार्य रहा है। आम लोगों के लिए भी उनके कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले रहते थे। लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहती थी।
जिससे गोहाना के लोग काफी संतुष्ट हैं। जिस कारण एससी-बीसी समाज महासभा के लोगों ने उनको सम्मानित किया। समारोह का आयोजन रोहतक रोड स्थित रोयल होटल के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर शमशेर भंडेरी ने की। उन्होंने कहा कि आम तौर पर पुलिस के बडे अधिकारयों के पास बडे लोगों का ज्यादा आनाजाना रहता था। लेकिन एसीपी नरेंद्र कुमार के पास पीडित व्यक्ति किसी भी समय जा सकते थे। उन्होंने इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाई है। हमारी दिल से इच्छा है कि नरेंद्र कुमार आईपीएस प्रमोट होकर वापस गोहाना में आएं। लोगों ने उनकी इमादारी से प्रभावित होकर उन्हें सम्मानित किया है। इस मौके पर धुला राम, रामू रामपाल वाल्मीकि, जितेंद्र जांगडा, सोमपाल सैन, अशोक बामणिया, सतबीर रहभारी, मास्टर अशोक जांगडा आहुलाना, बबलू सैन, वरिष्ट पत्रकार रामनिवास धीमान, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार, डॉ सुनिल कुमार, पीसी चित्रा, रमेश देहराज, मुखत्यार सिंह दांगी आदि मौजूद रहे।

 

Related posts

गांव सिरसाढ़ में पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटवाए

Haryana Utsav

जय बालाजी स्पोट्र्स अकादमी के तीन खिलाडियों का खेलो इंडिया में चयन

Haryana Utsav

सड़क हादसे में बहन-भाई के सिर से माता-पिता का साया उठा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!