Gohana

शिक्षा ही समाज के विकास के द्वार खोल सकती है: सोमपाल

फोटो- कार्यकारी अध्यक्ष सोमपाल पांचाल को सम्मानित करते हुए समाज के लोग।

-विश्वकर्मा समाज ने कार्यकारी अध्यक्ष सोमपाल पांचाल को सम्मानित किया।

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत

विश्वकर्मा समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आजाद सिंह डांगी ने की। संचालन जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के गोहाना इकाई के अध्यक्ष राजबीर जांगड़ा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सोमपाल पांचाल पहुंचे।

सोमपाल पांचाल ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है। शिक्षा ही आपके विकास के द्वार खोल सकती है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज को विकास के पथ पर ले जा सकता है। अपने समाज के शिक्षित व्यक्ति का नेतृत्व स्वीकार कर लेना चाहिए। उन्होंने समाज को जागरूक करने के लिए अलग से कमेटी बनाने को कहा। यह कमेटी गांव-गांव पहुंचकर समाज के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी।

इस मौके पर नरेंद्र धीमान, अशोक पांचाल, राजेंद्र डांगी,  सूरजभान जांगड़ा, रामपाल जांगड़ा, समय राम धीमान, नरेश धीमान,रामनिवास पांचाल, बलवान सिंह पांचाल, देवी सिंह, दीपचंद पांचाल, जयभगवान पांचाल, जगदीश पटवा, मुक्तयार डांगी, रामपाल पांचाल, राजबीर सिंह जांगड़ा  भगवान विश्वकर्मा लेबर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांचाल, कर्मबीर पांचाल, सुरेश पांचाल, मिस्त्री लैंपू, डा. बिजेंद्र, उमेद सिंह, सुरेश जांगड़ा आदि मौजूद रहे

Related posts

एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने ड्रेनों का किया निरीक्षण

Haryana Utsav

यह बजट शक्तिशाली भारत का निर्माण में सहायक: जसबीर दोदवा

Haryana Utsav

राममोहन राय के जन्मदिवस पर 91 लोगों किया रक्तदान

Haryana Utsav
error: Content is protected !!