हरियाणा उत्सव, उचाना (भंवर सिंह)
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सचिव राकेश सन्धू ने उचानामण्डी स्थित मार्केट कमेटी का दौरा एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विपणन बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों बारे अवगत कराया। इससे पहले मार्केट कमेटी उचाना के सचिव संदीप कासनिया एवं अन्य गणमान्य लोगों, किसानों व व्यापारियों ने कृषि मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा के सचिव राकेश सन्धू का भव्य स्वागत व शाल ओढाक़र उनका मान-सम्मान किया।
इसके बाद राकेश सन्धू मण्डी स्थित समाज सेवी राजेश जैन के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और व्यापारियों एवं आढ़तियों से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों,व्यापारियों व आढतियों की समस्याएं भी सुनी। मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा के उच्च अधिकारी राकेश संधू को अपने बीच पाकर आढ़ती व व्यापारी अत्यन्त खुश नजर आए। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने राकेश सन्धू एचसीएस की बेहतर कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी के मध्यनजर नई पोस्ट क्रीएट कर उनको हरियाणा के मुख्यमंत्री का ओएसडी (ग्रीवान्सिज) नियुक्त किया गया है। राकेश सन्धू की नई नियुक्ति पर कोथ निवासियों व उचाना मण्डी के व्यापारियों एवं आढतियों व अन्य लोगों ने उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने इसके लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी एवं हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त भी किया है।