उनके ब्यान को अलग-अलग एंगल से देखा जा रहा है।
उन्होंने अपने सांकेतिक बयानों से बगावती नेताओं को फ्रीज में लगा दिया है।
पहला बयान अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उन्होंने दूसरा बयान दे डाला।
हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)
डॉ अरविंद श्र्मा के बयान से बीजेपी हितेषी और डॉ अरविंद शर्मा के समर्थकों के चेहरे पर रोनक आ गई है।
यह दूसरी बार है उनके ब्यान को अलग-अलग एंगल से देखा जा रहा है।
डॉ अरविंद शर्मा मंजे हुए राजनेता की तरह अपनी चाल चल रहे हैं। एक के बाद एक चाल से बगावती नेताओं को फ्रीज कर रहे हैं। डॉ अरविंद शर्मा के दूसरे सांकेतिक हमले ने बगावती नेताओं को लगभग फ्रीज में लगा दिया है। उनके बगावती मनसूबों को धरासाही कर दिया है। डॉ अरविद शर्मा बगावती नेताओं को अपने पास फटकने नहीं दे रहे हैं। डॉ अरविंद शर्मा के मंत्री बनने के बाद कुछ बगावती नेताउनकी चाटूकारिता करते हुए नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार बगावती नेता दोबारा से डॉ अरविंद शर्मा के खिलाफ एकजुट होने की योजना बनाने के मुढ में हैं। बगावती नेता ने कई जगह पर फोन किए है, लेकिन उनको कोई तवजो नहीं मिल रहा है।
गोभी खोदने वाले ब्यान से बगावती नेताओं के चेहरों पर मायूसी छा गई। वहीं डॉ अरविंद शर्मा के समर्थक उनके बयान की प्रशंसा कर रहे हैं।
बीजेपी व डॉ अरविंद शर्मा समर्थकों ने पहली बार महसूस किया कि उनके बेहतर कार्य का क्रेडिट देने वाला नेता पहली बार उनके बीच में आया है। उनके गोभी खोदने वाले बयान से बगावती नेताओं के चेहरों पर मायूसी छा गई थी।
जिन्होंने पार्टी की गोभी खोदी उनके लिए अभी कोई जगह नहीं
उन्होंने कहा कि पहले गोभी खोदी और आज भी गोभी खोदने वाले पार्टी में है, उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए एक साल तक मुख्यमंत्री नायब सैनी के नारे लगाने होंगे। उसके बाद देखेंगे कि पार्टी में लेना है या नहीं। इस बयान से बीजेपी मूल के कार्यकार्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर दौड गई थी।
अभी पहले ब्यान की चर्चा ठंडी भी नहीं हुई थी कि डॉ अरविंद शर्मा ने रविवार को दूसरा बयान दे डाला।
उनके इस बयान से गोहाना की राजनीति में जमकर चर्चा हो रही है। उनके इस बयान ने बगावती नेताओं में खलबली मचा दी है। उन्होंने अपने बयान से सप्ष्ठ कर दिया है कि पार्टी में सम्मर्पित भाव से काम करने वालों के लिए मान-सम्मान रहेगा। जिन्होंने पार्टी की गोभी खोदी उनके लिए अभी कोई जगह नहीं है। रविवार को वह गोहाना पहुंचे और सौंर्दियकरण का शिलान्यास किया। एक पत्रकार ने गोहाना के विकास को लेकर सवाल किया, उन्होंने उनके सवाल का जवाब देते हुए बहुत कुछ कह डाला।
उनके इस जवाब ने गोहाना के लोगों को जवाब दे दिया है। गोहाना में विकास किसी एक व्यक्ति ने नहीं बल्कि भाजपा ने किया है। गोहाना का विकास पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सैनी की देन है। गोहाना के विकास का क्रेडिट किसी एक वक्ति को नहीं दिया जा सकता।
उन्होंने कहा कि गोहाना के विकास का पहिया रुकेगा नहीं। लेकिन अब गोहाना का विकास बुलेट की रफतार से होगा। गोहाना के सभी बडे प्रोजेक्टों को जल्द से जल्द सिरे चढाया जाएगा।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार गोहाना नगर परिषद में बहुत जल्द ही इतिहास दोहराय जा सकता है।
पहले भी देखने को मिला है और अब दोबारा देखने को मिल सकता है। जिन वार्डों में विकास कार्यों की अनदेखी होती थी, अब उनके साथ-साथ सभी वार्डों में एक समान विकास कार्य होंगे।