Gohana

भगवान परशुराम जन्मोत्सव में पहलगाम में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

भगवान परशुराम का जीवन आदर्श, प्रेरणा ले युवा पीढ़ी: डॉ अरविंद शर्मा

हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम के जीवन से साहस, आक्रामकता, युद्ध कौशल, शांति, धैर्य, विवेक जैसे गुणों से भरपूर व्यक्तित्व की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श जीवन को अपनाने के लिए हमें मिलकर युवा पीढ़ी को प्रेरित करना होगा, तभी समाज में न्याय व समता की स्थापना होगी। वह सोनीपत रोड टी पॉइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे।
इससे पूर्व उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन सदैव आदर्श रहा है। भगवान परशुराम ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए धर्म की स्थापना की। उनका लक्ष्य सभी को साथ लेकर चलने और जरूरतमंद की भलाई करने का रहा। उन्होंने समाज की बुराईयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमें आज उनके बताए मार्ग पर समाज को एक-एक करके आगे बढाने की आवश्यकता है।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले से पाकिस्तान का मानवता विरोधी चेहरा सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार उनकी कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता एकजुट होकर आतंकी हमले की निंदा कर रही है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता माईराम कौशिक, नप चेयरपर्सन रजनी विरमानी, डॉ गजराज कौशिक, इसराना सेएसडीएम आशीष वशिष्ठ, सुभाष शर्मा, श्यामलाल वशिष्ठ, राजकुमार शर्मा, डॉ कपूर नरवाल, बलराम कौशिक, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, शिवकुमार, भानुप्रकाश शर्मा, राजबीर शर्मा, भूपेंद्र मुदगिल, प्रवीण खुराना, रीना शर्मा, रामदिया, चांद वशिष्ठ, कुलदीप कौशिक, सुभाष भारद्वाज, जयकिशन शर्मा, जगबीर जैन आदि मौजूद रहे।

Related posts

रमेश पृरुथी ने मात्र 14 वोटों से जीत दर्ज की, वार्ड 23 में जगदीश राय ने भी 15 वोटों से जीत दर्ज की।

Haryana Utsav

गोहाना: धरना स्थल से आए किसानों का किया स्वागत

Haryana Utsav

कक्षा पहली से 8वीं तक 26 से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन होंगे पेपर

Haryana Utsav
error: Content is protected !!