Gohana

आहुलाना के मिलिट्री क्रॉस विजेता सूबेदार छोटूराम आर्य को किया नमन

फोटो- मिलिट्री क्रोस सूबेदार छोटू राम आर्य को नमन करते हुए आहुलाना के ग्रामीण।

हरियाणा उत्सव, गोहाना
गांव आहुलाना के आर्य समाज मंदिर में मिलिट्री क्रॉस सूबेदार छोटूराम आर्य का 113वां जन्मदिवस मनाया गया। वह द्वितीय विश्व युद्ध के सेनानी भी रहे हैं। उनके जन्मदिवस पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया। समारोह के दौरान उनके शौर्य का गुणगान किया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह की अध्यक्षता उनके पुत्र भूप सिंह आर्य ने की। संयोजन उनके पोत्र विजय पाल आर्य का रहा। स्वामी शक्तिवेश व मुनि केवन्य संयुक्त रूप मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के रूप में आहुलाना बारहा के प्रधान मलिक राज मलिक पहुंचे।
मलिक राज मलिक ने कहा कि सूबेदार छोटूराम आर्य 1932 में 15वीं पंजाब रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। करीब 14 साल उन्होंने सेना में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध दुश्मनों के छक्के छुडा दिए थे। उनकी बहादुरी और पराक्रम को देखते हुए, उन्हें मिलिट्री क्रॉस विजेता घोषित किया गया था। ग्रामीणों ने हवन यज्ञ में आहुति डाली और सुख शांति की कामना की। इस मौके पर उनके पोत्र पहलवान संदीप, परपौत्र मोहित, सरपंच कुलदीप उर्फ गोगल, कैप्टन तेज सिंह, विजेंद्र सिंह, जयवीर सिंह, रिच्छपाल मलिक, विजयपाल मलिक, कथूरा ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन पति प्रदीप मलिक, अधिवक्ता कुलदीप बोहत, राजकुमार आर्य, पवन मलिक आदि मौजूद रहे।
Create by भंवर सिंह

Related posts

हरियाणा वाल्मीकि महासभा ने मनाया बाबा साहब का जन्मोत्सव

Haryana Utsav

सोनीपत लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी के साथ भीतरीघात की आशंका को लेकर चलाई थी खबर

Haryana Utsav

रक्तदान व पौधारोपण कर मनाया इनसो ने स्थापना दिवस

Haryana Utsav
error: Content is protected !!