November 24, 2025
Gohana

जॉब सिक्योरिटी को लेकर सीएम से मिलेंगे हुकटा सदस्य

Job Security

हुकटा मुख्यमंत्री के नाम कैबिनेट मंत्रियों व विधायकों के माफऱ्त विधानसभा में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित प्रोफेसरों को जॉब सिक्योरिटी देने की मांग

हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)

हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) की बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी खानपुर कलां की इकाई की डॉ सुमन रंगा की अध्यक्षता में ऑफलाइन व ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया। बैठक का संचालन डॉ0 नेहा शर्मा ने किया ।
हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार जॉब सिक्योरिटी देने में देरी कर रही है, इसलिए बैठक के निर्णय अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम हरियाणा के सभी मंत्रियों व पार्टी के विधायकों के माफऱ्त हुकटा का जॉब सिक्योरिटी का ज्ञापन 20 जुलाई से 20 अगस्त तक देने के लिए 10 टीमों का गठन किया गया और सभी टीमों के प्रतिनिधियों को बताया कि आप सबने ज्ञापन देते हुए प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा प्रदान करने के वायदे की याद भी दिलानी है और सबसे सहयोग की अपील कर विधानसभा के मानसून सत्र में यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को जॉब सिक्योरिटी का कानून बनवाने ताकि सबका रोजगार सुरक्षित हो सकें।
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि हुकटा का ज्ञापन स्थानीय अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों द्वारा अपने-अपने जिलों के कैबिनेट मंत्रियों व सभी पार्टी के विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे। इस अवसर पर बीपीएस महिला विश्वविद्यालय इकाई के उपाध्यक्ष डॉ अनिल यादव,डॉ अंकित, डॉ अमित मलिक, व अन्य पदाधिकारी व अन्य सदस्य आदि अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद रहे।

Related posts

बरोदा उपचुनाव- गठबंधन का प्रत्याशी भाजपा के निशान पर लडेगा चुनाव

Haryana Utsav

राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए 26 खिलाडियों का चयन

Haryana Utsav

अघोषित कटों से परेशान ग्रामीणों ने सब स्टेशन पर किया विरोध प्रदर्शन

Haryana Utsav
error: Content is protected !!