GohanaHaryanaPolitics

भाजपा एससी आरक्षण में अन्य जातियों को शामिल कर प्रदेश के एससी वर्ग को कर रही नुकसान-राठी

भाजपा एससी आरक्षण में अन्य जातियों को शामिल कर प्रदेश के एससी वर्ग को कर रही नुकसान-राठी

सबसे ज्यादा उपचुनाव जीतने का रिकार्ड इनैलो के नाम

हरियाणा उत्सव, गोहाना:

इंडियन नैशनल लोकदल (इनैलो) के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि भाजपा फूट डालो राज करो की नीति अपना रही है। जिससे यह नीति देश व प्रदेश के विकास में बाधा बन रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जाट आरक्षण आंदोलन में लोगों पर दर्ज मुक्कदमों को वापस लेने का वादा किया था। आज मुख्यमंत्री अपने वायदों को भूल चुके हैं। वह खानपुर कलां रोड स्थित लिटल एंजल कॉनवेंट स्कूल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
राठी ने कहा कि सविंधान रचियता बाबा भीम राव अंबेडकर द्वारा एससी वर्ग को दिए गए आरक्षण में भाजपा अन्य जातियों को शामिल कर रही है। आरक्षण में उन जातियों को शामिल किया जा रहा है, जो हरियाणा में नाम मात्र हैं। उत्तर प्रदेश और गुजरात से लाकर उन्हें एससी आरक्षण में शामिल किया जा रहा है। इससे प्रदेश के एससी वर्ग के लोग आरक्षण से वंचित रह जाएंगे। प्रदेश के एससी वर्ग के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। उन्होंने कांगे्रस पर भी हमला करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने किसान विरोधी नीतियां बनाई हैं। दोनों ही पार्टियां गरीब, किसान, मजदूर विरोधी है। क्यों पड़ते हो चक्कर मेें कोई नही है इनैलों के टक्कर में। यह कहते हुए दावा किया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा उपचुनाव जीतने का रिकार्ड इनैलो के नाम पर हैं। बरोदा उपचुनाव को भी इनैलो जीतेगी। इस मौके पर इनैलो वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गोयल, पूर्व विधायक रामकुमार सैनी, जोगेंद्र मलिक, कुनाल गहलावत, सुरेंद्र लठवाल, डॉ. कुलबीर सांगवान,अतुल मलिक, विकास नरवाल, बलजीत नैन, सुरेंद्र काला, रामकुमार मान, कृष्ण मलिक, राजेश हसीजा आदि मौजूद रहे।

Related posts

अनुमान से ज्यादा हुई बारिश, पानी निकासी में कम पड़े संसाधन

Haryana Utsav

सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए कानून लाएगी सरकार, राम माधव बोले- इसकी ताकत बहुत बढ़ गई है-

Haryana Utsav

एचटेट परीक्षा 2 व 3 जनवरी को होगी आयोजित, शहर में 31 सेंटर बनाए

Haryana Utsav
error: Content is protected !!