December 22, 2024
Rohtak

भर्ती घोटाले के खिलाफ कुरुक्षेत्र से धर्मयुद्ध शुरू करेंगे – नवीन जयहिन्द

विधानसभा का करेंगे घेराव 30 लाख बेरोजगारों के लिए लड़ेंगे लड़ाई 

Haryana Utsav

V. रोहतक : गुरुवार को रोहतक में नवीन जयहिन्द ने अपने आंदोलनकारी साथियों के साथ प्रदेश हुए भर्ती घोटाले पर मीटिंग की व् प्रदेश के 30 लाख बेरोजगार युवाओं की आवाज को और पुरजोर से उठाने सहित अन्यों मुद्दों पर चर्चा की |

नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने सभी सांसदों को पत्र लिखा है, 14 सांसद बीजेपी के ही और एक कांग्रेस से है | संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और सभी सांसदों की जिम्मेदारी बनती है कि वो युवाओं की आवाज देश के प्रधानमन्त्री तक लेकर जाए | प्रदेश में 30 लाख बेरोजगार है और यह संख्या आये दिन बढ़ रही है | बेरोजगारी से परेशान होकर प्रदेश के युवाओं नशा व् क्राइम में संलिप्त हो रहे है | हरियाणा की सरकार युवाओं को आगे बढाने के बजाये गर्त में धकेल रही है | अगर जरूरत पड़ी तो सभी nविधानसभाओं के विधायकों को भी पत्र लिखेंगे | जनता इन्हें वोट दी है और सरकार ने उसी जनता के साथ धोखा किया है | अगर युवाओं की आवाज सांसदों व् विधायकों ने नही उठाई तो उन्हें भी गाय का गोबर व् गौमूत्र भेंट किया जायेंगा |

नवीन जयहिन्द ने कहा कि वे 6 दिसम्बर से धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से बेरोजगारों के मुद्दों व् सरकार के भर्ती घोटाले को जन–जन तक लेकर जायेंगे साथ ही आगामी सत्र के दौरान हरियाणा विधानसभा का घेराव भी करेंगे | अगर सरकार ईमानदारी है तो गीता जयंती में गीता पर हाथ रख कसम खाए की सभी भर्तियाँ पारदर्शी तरीके से हुई है | प्रदेश के बेरोजगारों के हक की आवाज उठाने लिए उन्होंने ताज नही कफन बाँध लिया है , इसलिए सरकार उन पर कितने भी केस कर दे पीछे हटने वाले नही है | – नवीन जयहिन्द ने किसान आन्दोलन पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार किसानों पर दर्ज सभी मुकदमें रद्द नही कर देती तब तक किसानों को धरना खत्म नही चाहिए |

Related posts

रुपये डबल करने का झांसा देकर करते थे ठगी, दो महिला सहित तीन गिरफ्तार

Haryana Utsav

जल्द तैयार होगा हरियाणा पंचायत चुनाव का शेड्यूल जारी

Haryana Utsav

अधिवक्ता राकेश खेड़ा ने पुस्तक में बताया कोविड महामारी आपदा या अवसर

Haryana Utsav
error: Content is protected !!