योगेश्वर दत्त का दलित-पिछड़ों के खिलाफ किया गया ट्वीट वायरल
-दलित-पिछडों का विरोधी चेहरा आया सामने
हरियाणा उत्सव,गोहाना:
बरोदा उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने पैंतरे शुरू कर दिए हैं। इनेलो से जोगेंद्र मलिक, लोसुपा से राजकुमार सैनी, कांग्रेस ने किसान के बेटे इंदुराज नरवाल (भालू) और भाजपा ने पहलवान योगेश्वर दत्त को मैदान में उतार रखा है। योगेश्वर द्वारा किया गया आरक्षण विरोधी टवीट विरोधियों द्वारा जमकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
आरएसएस के प्रमुख मोहन भागतव के विचारों से प्रेरित होकर पहलवान योगेश्वर ने अपने टविटर हेंडल पर दलित और पिछडों का आरक्षण खत्म करने का टवीट कर रखा है। योगेश्वर भी चाहते हैं कि दलितों और पिछडों का आरक्षण खत्म हो। योगेश्वर का यह टवीट विरोधियों द्वारा जमकर वायरल किया जा रहा है। इस टवीट से नोनजाट वोटर भी खफा हैं। ऐसे में यह टवीट भाजपा पार्टी को बरोदा उपचुनाव में कितना नुकसान करेगा, यह तो दलित-पिछडों ने तय करना है। आरक्षण विरोधी को वोट देंगे या किसी दूसरे प्रत्याशी को।
जिसको आरक्षण दिया जा रहा है , वो
सामान्य आदमी बन ही नहीं पा रहा है !
समय सीमा तय हो कि वह सामान्य नागरिक,कब तक बन जायेगा ?
जिस आरक्षण से उच्च पदस्थ अधिकारी
मन्त्री ,शिक्षक ,इंजीनियर, डॉक्टर भी
पिछड़े ही रह जायें, गरीब ही बने रहेंगे,ऐसे असफल अभियान को तुरंत बंद कर देना चाहिए— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) September 6, 2018