November 21, 2024
GohanaHaryana

दिन के साथ रात को भी धरना देंगे दिव्यांग

03ghn01

दिन के साथ रात को भी धरना देंगे दिव्यांग

हरियाणा उत्सव/ गोहाना:

भारतीय दिव्यांग एवं अशक्तजन कल्याण समिति और दिव्यांग कल्याण एकता सोसायटी द्वारा सोनीपत रोड स्थित उमंडलीय परिसर में दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने को रविवार को 75 दिन पूरे हो गए। समिति के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह ढाका ने कहा कि अब मांगें पूरी होने तक यह धरना दिन के साथ रात के समय भी जारी रहेगा।

दिव्यांग डीसी रेट के बराबर पेंशन, आयुष्मान योजना के तहत राशन देने, बैट्री संचालित रिक्शा देने सहित कई मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।  पहले धरना केवल दिन के समय दिया जा रहा था। दिव्यांगों ने सुनवाई नहीं होने पर दिन के साथ रात को भी धरना जारी रखने का फैसला किया गया है। समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह ढाका ने कहा कि विधानसभा के आसन्न सत्र में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार ने दिव्यांगों को निराश किया।

सोसायटी के जिला महासचिव विजय खोखर ने कहा कि जब तक दिव्यांगों की मांगें पूरी नहीं की जाएंगी तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर कृष्ण, राज सिंह, रामधारी, कुलदीप, बलबीर, ऋषिप्रकाश, सुनील, अजीत आदि मौजूद रहे।

Related posts

पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर की बैठक

Haryana Utsav

यहां के पक्षी हैं करोड़पति और 360 बिघे जमीन के मालिक

Haryana Utsav

रमेश पृरुथी ने मात्र 14 वोटों से जीत दर्ज की, वार्ड 23 में जगदीश राय ने भी 15 वोटों से जीत दर्ज की।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!