November 15, 2025
Gohana

स्व. पत्रकार रवि नारंग की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर

Blood Donation Camp

हरियाणा उत्सव, गोहाना
नारंग परिवार के द्वारा रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्व. पत्रकार रवि नारंग की पुण्यतिथि पर लगाया गया। शिविर में पिता-पुत्र व पिता पुत्री सहित 41 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। समता चौकी के सामने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिविर लगाया गया। तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में राजकीय कॉलेज बडौता की अंग्रेजी विषय की सहायक प्रोफेसर सरिता मलिक, समाज सेवी ज्योति गर्ग, समाजसेवी बलजीत दांगी व देवीपुरा चौकी इंचार्ज राहुल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुृंचे। रवि की माता सरला नारंग के सांध्यि में शिविर लगाया गया।

Samta Chowki Incharge Rahul Kumar encouraging blood donors
समता चौकी इंचार्ज राहुल कुमार रक्तदाता को प्रोत्साहित करते हुए

शिविर में स्व. पत्रकार रवि की पत्नी नीतू नारंग, भाई सितेंद्र नारंग, मदन नारंग, भतीजी पायल, भतीजा ज्ञानेंद्र उर्फ गगन, रोहतक से भाई सुभाष नारंग, वंश नारंग, भाभी मंजू, नीरज ने रक्तदान कर स्व. रवि नारंग को नमन किया। नई अनाज मंडी के पूर्व प्रधान गोपाल कृष्ण शर्मा व देवीपुरा चौकी इंचार्ज राहुल कुमार ने भी रक्तदान किया। महिलाओं में पिंकी, आशा, नेहा सैनी, प्रीति सिंघल, मनिषा, पूनम आदि ने रक्तदान किया।

रक्त एकत्रित करने के लिए एमसीडी दिल्ली के होस्पिटल से चिकित्कों की टीम पहुंची। टीम में डॉ. संजीव, काउंसलर, सचिन, टक्रिशियन चमन, कुलदीप, मोहित, दिवाकर, हरेंद्र व बिजेंद्र मौजूद रहे।

अंग्रेजी की सहायक प्रोफेसर सरिता मलिक रक्तदाता को बैज लगाते हुए

सरिता मलिक ने कहा पत्रकार जगत के साथ-साथ परिवार के लिए बहुत बडी क्षति है। रवि नारंग के अच्छे युवा पत्रकार थे। उनकी स्मृति में रक्तदान लगाना बहुत अच्छी पहल है।

समाज सेवी बलजीत डांगी रक्तदाता / K9 Media, MD को बैज लगाते हुए।

समाज सेवी बलजीत दांगी ने कहा कि अपने पत्रकार साथी रहे रवि नारंग की याद में रक्तदान शिविर लगाया। इसके लिए गोहाना के मीडिया कर्मी बधाई के पात्र हैं। युवाओं को भी रक्तदान में बढचढ कर भाग लेना चाहिए।

समाज सेवी ज्योति गर्ग को स्मृृति चिन्ह भैंट करते रवि नारंग की पत्नी व माता सरला नारंग

समाज सेवी ज्योति गर्ग ने कहा कि रवि नारंग बहुत अच्छे पत्रकार थे। वह सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते थे।
इस मौके पर प्रीति सिंगल, मनोज सब्रवाल, नेहा सैनी, कृष्ण नारंग, भोली नारंग, गौरव नारंग, शास्त्री जगदीश, शीला शर्मा, मुकेश आदि ने अपनी सेवाएं दी।

Related posts

स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुए शिक्षक

Haryana Utsav

पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर की बैठक

Haryana Utsav

रजनी विरमानी के सिर सजा गोहाना नगर परिषद का ताज

Haryana Utsav
error: Content is protected !!