Gohana

Education: ग्लोबल एजुकेटर आइकॉन बनी डॉक्टर सरिता मलिक

डॉ सरिता मलिक को सम्मानित करते हुए राज्यसभा सांसद कृष्ण पवांर।

बडौता कालेज की सहायक प्राध्यापिका डॉ सरिता मलिक सम्मानित
हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह)

गुरू विद्यापीठ रोहतक, हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल एवं विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति द्वारा हिसार के बाल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राजकीय कॉलेज बडौता की अंग्रेजी विषय की सहायक प्राध्यापिका डॉ सरिता मलिक दो सम्मानों से सम्मानित किया गया। उन्होंने कालेज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉ सरिता मलिक को राज्यसभा सांसद कृष्ण पवांर सम्मानित किया। वह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
डॉ सरिता मलिक को शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा एवं नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। उनको विलक्षणा समाज सारथी सम्मान 2023 से नवाज़ा गया। उनको ग्लोबल एजुकेटर आइकॉन अवॉर्ड 2023 से भी सम्मानित किया गया है।
विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ सुलक्षणा अहलावत ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय बड़ौता में अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापिका डॉ सरिता मलिक संवेदनशीलता और तत्परता के साथ नारी शिक्षा एवं सामाजिक चेतना के लिए निरंतर काम कर रही हैं। उन्हें इस सम्मान से अलंकृत करते हुए समिति गौरवान्वित अनुभव करती है।
गुरू विद्यापीठ रोहतक द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं अनुसन्धान के क्षेत्र में अनूठे योगदान के लिए डॉ सरिता मलिक व डॉ मीना देवी को ग्लोबल एजुकेटर आइकॉन अवॉर्ड 2023 से भी सम्मानित किया गया।

Related posts

अंग्रेज असेंबली में बम धमाके की 92वीं वर्षगांठ मनाई

Haryana Utsav

IAS Vivek Arya: 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी युवक-युवतियों की वोट बनाना सुनिश्चित करें

Haryana Utsav

काव्य-पाठ और निबंध लेखन प्रतियोगिता में दीपक प्रथम

Haryana Utsav
error: Content is protected !!