Gohana

Gohana: भावी पीढ़ी के लिए उपजाऊ नहीं बंजर भूमि बना रही पराली की आग: SDM

SDM Ashish Kumar

फसल अवशेष आगजनी रोकने वाली पंचायत होगी सम्मानित
Haryana Utsav/ गोहाना (भंवर सिंह)
फसल अवशेष प्रबंधन योजना के प्रति किसानों को जागरूक किया जा रहा है। योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान भी दिया जाता है। इसके अलावा जिस गांव में धान की पराली में आगजनी नहीं होगी। उस पंचायत को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए भी सरंपचों को जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने दी।
एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि किसान फसल अवशेष में आग लगाकर उपजाऊ भूमि को बंजर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। भावी पीढ़ी के लिए उपजाऊ भूमि की बजाए बंजर भूमि छोडकर जाएंगे। फसल अवशेषों को जलाने से लाभदायक कीड़े एवं सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं। मित्र कीटों के मरने के साथ साथ शत्रु कीटों को फलने फूलने व उनकी संख्या में वृद्धि होने में सहायता मिलती है। फसल अवशेषों का प्रबंधन करने से बहुत लाभ होगा। फसल अवशेष का प्रबंधन करनेसे मृदा की भौतिक, रासायनिक एवं जैविक गुणवत्ता में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने फसल अवशेष में आग नहीं लगाने की अपील की।

Related posts

ज्यादा बिजली बिल आने पर नहीं कटेगा बीपीएल कार्ड- डॉ. कश्यप

Haryana Utsav

खनन कारोबारियों द्वारा चोरी से बेची गई मिट्टी की रिकवरी करेगा सिंचाई विभाग

Haryana Utsav

-न्यू बीडीएस कोचिंग सेंटर में प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

Haryana Utsav
error: Content is protected !!