Gohana

NMO बुजुर्गों को लगाएगी निश्शुल्क जबड़े और चश्मे

फोटो-अभ्युदय आरोग्य केंद्र के शुभारंभ पर हवन में आहुति डालते आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी और सदस्य

गोहाना में हवन करके किया अभ्युदय आरोग्य केंद्र का शुभारंभ

हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत

नेशनल मेडीकोज आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) हरियाणा न्यास गोहाना में 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को निश्शुल्क जबड़े लगाएगा और आंखों की जांच के बाद फ्री चश्मे देगा। आर्गेनाइजेशन ने फ्री स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शनिवार को बस स्टैंड के निकट गजराज अस्पताल के सामने अभ्युदय आरोग्य केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर हवन करवाया गया। आर्गेनाइजेशन द्वारा प्रत्येक रविवार को गोहाना के एक गांव में शिविर लगाया जाएगा।

नेशनल मेडीकोस आर्गेनाइजेशन हरियाणा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष डा. योगेंद्र मलिक ने कहा कि आर्गेनाइजेशन और ग्राम विकास समिति का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और फ्री स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए गोहाना में अभ्युदय आरोग्य केंद्र शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आर्गेनाइजेशन द्वारा प्रत्येक रविवार को गोहाना के एक गांव में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में जांच के बार 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को निश्शुल्क चश्मे दिए जाएंगे। आर्गेनाइजेशन ने पहले चरण में 2,500 चश्मे तैयार करवाए हैं। इसके साथ शिविरों में दांतों की जांच की जाएगी। बुजुर्गों के माप के बाद निश्शुल्क जबड़े बनाए जाएंगे।

आर्गेनाइजेशन अपने केंद्र पर धीरे-धीरे स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करेगा। हवन आचार्य संदीप आचार्य वेदपाल ने करवाया। हवन में आर्गेनाइजेशन के प्रदेश सचिव डा. सुनील रोहिल्ला, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष डा. राकेश रोहिल्ला, ग्राम विकास समिति के प्रदेश प्रमुख कुलदीप, डा. विवेक मलिक, डा जयकरण लटवाल, डा वरुण गुप्ता, नवीन गर्ग, डा वीरेंद्र, डॉ अजय, डॉ योगेश, स्वयंसेवक मनीष, न्यूटन हाई स्कूल झज्जर के निदेशक अश्विनी खासा, कुलदीप सांगवान, ज्योति, अंकिता, रामफल, राकेश आदि मौजूद रहे।

Related posts

Tehsildar:इंतकाल की मंजूरी को प्रत्येक बुधवार को लगेगा शिविर

Haryana Utsav

Blood Donation Camp: शहीद भगत सिंह युवा क्लब आहुलाना ने लगाया रक्तदान शिविर

Haryana Utsav

भारतीय सेना में भर्ती होने की मांग को लेकर जाम लगाने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Haryana Utsav
error: Content is protected !!